Cannes में हाईलाइट बना Bikini Beg, Urvashi Rautela ने खर्चे 5.32 लाख
Other Lifestyle May 23 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
उर्वशी का डायमंड वर्क बैग
उर्वशी रौतेला एकबार फिर कान्स रेड कारपेट पर बिकिनी बैग की वजह से ट्रेंड कर रही हैं। उन्होंने पेस्टल ड्रेस के साथ डायमंड वर्क बैग कैरी किया। जिसे Judith Leiber ने डिजाइन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
अनोखे बैग की मोटी कीमत
इस बैग को ब्रा डिजाइन में क्रिएट किया गया है। आगे फ्रंट पर डायमंड के नेकलेस को लगाया गया है, जो अट्रैक्टिव लग रहा है। उर्वशी के इस अनोखे बैग की कीमत 5.32 लाख रुपये बताई जा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइन और कीमत दोनों हाई-फाई
वाकई इस यूनिक बैग का डिजाइन और कीमत दोनों हाई-फाई हैं। बैग के साथ उर्वशी ने जोलीपॉली कस्टम कॉउचर का गाउन पहना है। इसे गोल्डन और स्टोन वर्क से डिजाइन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
उर्वशी का फर्स्ट पैरेट बैग
उर्वशी रौतेला पहले क्रिस्टल ड्रेस और तोता बैग कैरी किए दिखी थीं। जी हां, कान्स में फर्स्ट अपीयरेंस में उर्वशी रौतेला तोते के डिजाइन वाले बैग को लेकर रेड कार्पेट पर पहुंची थी।
Image credits: Instagram
Hindi
तोता वाले बैग की कीमत
उर्वशी के इस बैग को देखकर हर कोई हैरान नजर आया। इस तोते को भी डायमंड से तैयार किया गया था, जिसकी कीमत Rs 4,67,895 बताई गई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
सुर्खियों में उर्वशी रौतेला
ये कहना गलत नहीं होगा कि उर्वशी का लुक कान्स में हमेशा अलग ही नजर आता है। इसलिए हर किसी का ध्यान उनकी तरफ खिचा जाता है। उनकी ब्लैक गाउन ड्रेस वाली अपीयरेंस भी काफी वायरल हुई थी।