Hindi

Cannes में हाईलाइट बना Bikini Beg, Urvashi Rautela ने खर्चे 5.32 लाख

Hindi

उर्वशी का डायमंड वर्क बैग

उर्वशी रौतेला एकबार फिर कान्स रेड कारपेट पर बिकिनी बैग की वजह से ट्रेंड कर रही हैं। उन्होंने पेस्टल ड्रेस के साथ डायमंड वर्क बैग कैरी किया। जिसे Judith Leiber ने डिजाइन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

अनोखे बैग की मोटी कीमत

इस बैग को ब्रा डिजाइन में क्रिएट किया गया है। आगे फ्रंट पर डायमंड के नेकलेस को लगाया गया है, जो अट्रैक्टिव लग रहा है। उर्वशी के इस अनोखे बैग की कीमत 5.32 लाख रुपये बताई जा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइन और कीमत दोनों हाई-फाई

वाकई इस यूनिक बैग का डिजाइन और कीमत दोनों हाई-फाई हैं। बैग के साथ उर्वशी ने जोलीपॉली कस्टम कॉउचर का गाउन पहना है। इसे गोल्डन और स्टोन वर्क से डिजाइन किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

उर्वशी का फर्स्ट पैरेट बैग

उर्वशी रौतेला पहले क्रिस्टल ड्रेस और तोता बैग कैरी किए दिखी थीं। जी हां, कान्स में फर्स्ट अपीयरेंस में उर्वशी रौतेला तोते के डिजाइन वाले बैग को लेकर रेड कार्पेट पर पहुंची थी।

Image credits: Instagram
Hindi

तोता वाले बैग की कीमत

उर्वशी के इस बैग को देखकर हर कोई हैरान नजर आया। इस तोते को भी डायमंड से तैयार किया गया था, जिसकी कीमत Rs 4,67,895 बताई गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सुर्खियों में उर्वशी रौतेला

ये कहना गलत नहीं होगा कि उर्वशी का लुक कान्स में हमेशा अलग ही नजर आता है। इसलिए हर किसी का ध्यान उनकी तरफ खिचा जाता है। उनकी ब्लैक गाउन ड्रेस वाली अपीयरेंस भी काफी वायरल हुई थी।

Image credits: Instagram

250 ग्रा. से ज्यादा नहीं होगा लहंगे का वजन, गर्मियों की शादी में पहनें Light Tissue Lehenga

B-टाउन की 4 हसीनाओं का Cannes में कहर, ब्लैक ड्रेस में किसने मारी बाजी

स्ट्राइप्ड ब्लाउज के 5 डिजाइन, सिंपल साड़ी लुक में डाल देंगे जान

हर रोज चेहरे पर Olive Oil लगाने से होता है ये 5 चमत्कारी असर