Hindi

हर रोज चेहरे पर Olive Oil लगाने से होता है ये 5 चमत्कारी असर

Hindi

डीप मॉइस्चराइजर

ऑलिव ऑयल स्किन पर लगाने से ड्राइनेस दूर रहती है। यह स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है। अगर आप स्किन ड्राई है तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एजिंग गुण

ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे विटामिन E और पॉलिफेनॉल्स होते हैं जो झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकते हैं। 35 के बाद स्किन पर आप इसे रेगुलर लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

स्किन ग्लो बढ़ाता है

रोज़ ऑलिव ऑयल लगाने से त्वचा में नैचुरल चमक (Natural Glow) आ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

सन डैमेज से सुरक्षा

ऑलिव ऑयल स्किन को UV डैमेज से आंशिक रूप से बचाने में मदद करता है। समर में ऑलिव ऑयल आपको टैन होने से बचाता है।

Image credits: freepik
Hindi

डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बों में राहत

लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर ऑलिव ऑयल स्किन टोन को इवन कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

ऑलिव ऑयल के नुकसान

अगर आप स्किन ऑयली है तो फिर यह मुंहासे का कारण बन सकता है। ऑलिव ऑयल पोर्स को बंद करके पिंपल्स बढ़ा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

भारी महसूस हो सकता है

यह तेल थोड़ा गाढ़ा होता है, जिससे कुछ लोगों को चिपचिपा और भारी फील हो सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

कैसे ऑलिव ऑयल लगाएं

दिन की बजाय ऑलिव ऑयल की कुछ बूंद नाइट क्रीम की तरह इस्तेमाल करें। चेहरे को साफ करके स्किन पर तेल ऑयल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।

Image credits: pexels

हाथ-पैर को छोड़ बाजू पर बनाएं ये बाजूबंद मेहंदी, मिलेगा मॉडर्न+ट्रेंडी लुक

मेहंदी आर्टिस्ट हो जाएंगे फेल,खुद लगाएं बेल मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन

Cannes Diaries: जाह्नवी कपूर के 4आइकोनिक लुक्स, नंबर 4 देख रह जाएंगे दंग

Cannes में Indian Barbie बनी दिखीं फूल कुमारी, देखें नितांशी गोयल का Cute Look