Hindi

बाजू पर बनाएं ये बाजूबंद मेहंदी, मिलेगा मॉडर्न+ट्रेंडी लुक

Hindi

बाजूबंद मेहंदी डिजाइन

इस बार मेहंदी को कुछ यूनिक ट्विस्ट देने के लिए अपनी बाजुओं पर मेहंदी लगाएं। दो राउंड शेप सर्कल बनाकर छोटी-छोटी स्ट्रिंग बनाएं और अपनी बाजूबंद मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड शेप मेहंदी

आप अपने आर्म्स के ऊपर इस तरह से राउंड शेप मेहंदी भी बना सकती हैं, जिसमें बारीक कोन से डिटेलिंग की हुई है और इससे पूरा आर्म कवर हो गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल डिजाइन मेहंदी

अगर आपके आर्म्स पतले हैं, तो आप इस तरह की लंबी सी बेल डिजाइन मेहंदी भी अपने बाजुओं पर लगाकर बाजूबंद मेहंदी बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉटेड बाजूबंद मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपने आर्म्स पर हैवी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह का राउंड शेप अपने शोल्डर पर बनाएं, नीचे डॉट लगाकर एक बोहो स्टाइल मेहंदी अपने हाथ पर लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी बाजूबंद मेहंदी

दुल्हन के हाथ पर इस तरह की हैवी बाजूबंद मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगेगी, जिसमें कैरी और बेल का डिजाइन बनाकर बारीक डिटेलिंग की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेचर इंस्पायर्ड बाजूबंद मेहंदी

अगर आप नेचर लवर हैं और अपने हाथों पर नेचर लव को दिखाना चाहती हैं, तो इस तरीके की माउंटेन और समंदर की डिजाइन बनाकर फ्लाइंग बर्ड्स बनाएं और अपनी बाजूबंद मेहंदी को पूरा करें। 

Image credits: Instagram

मेहंदी आर्टिस्ट हो जाएंगे फेल,खुद लगाएं बेल मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन

Cannes Diaries: जाह्नवी कपूर के 4आइकोनिक लुक्स, नंबर 4 देख रह जाएंगे दंग

Cannes में Indian Barbie बनी दिखीं फूल कुमारी, देखें नितांशी गोयल का Cute Look

बिना स्ट्रेटनर-Spa के पाएं सेलेब-शाइन! ट्राय करें सुहाना के 6 हेयर लुक