Hindi

Cannes में Indian Barbie बनी दिखीं फूल कुमारी, देखें नितांशी का Look

Hindi

नितांशी गोयल का बार्बी लुक

कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से सभी को इंप्रेस करने वाली नितांशी गोयल अब इंडियन बार्बी बनी नजर आईं और छोटी सी फ्रॉक पहले बेहद खूबसूरत लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक और ब्लू कॉम्बिनेशन में बनाई गई खूबसूरत ड्रेस

नितांशी गोयल की इस खूबसूरत ड्रेस को शुभिका शर्मा ने डिजाइन किया हैं। जिसमें लाइट पिंक और ब्लू कलर की डिटेलिंग की गई है। जिसमें नितांशी एकदम डॉल की तरह लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रेस के पीछे बना बड़ा सा रिबन

नितांशी गोयल की ड्रेस का सबसे हाइलाइटेड पार्ट उसका बैक साइड हैं। जिसमें ब्लू कलर का बड़ा सा रिबन लगा हुआ है, जिससे उनका ओवरऑल लुक बार्बी की तरह क्यूट लग रहा हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड मेकअप और मेसी हेयरस्टाइल

नितांशी ने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके सामने से ट्विस्ट बनाकर पीछे ओपन रखा। एकदम सटल और न्यूड मेकअप किया। कानों में ईयर कफ्स और उंगलियों में अंगूठियां पहनकर स्टाइल को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

इससे पहले नितांशी गोयल ने कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ब्लैक कलर की खूबसूरत स्ट्रैपलेस लॉन्ग गाउन पहनीं, जिसमें गोल्डन कलर से फ्लोरल डिटेलिंग की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट प्री ड्रेप साड़ी

कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन नितांशी गोयल ने व्हाइट कलर की प्री ड्रेप साड़ी कम लहंगा पहना। इसके साथ पर्ल वर्क वाला स्ट्रैपी ब्लाउज पहन कर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

नितांशी की हेयर स्टाइल ने लूटी महफिल

कांस में नितांशी गोयल की हेयर स्टाइल ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन की तस्वीर लगी हुई थी।

Image credits: Instagram

बिना स्ट्रेटनर-Spa के पाएं सेलेब-शाइन! ट्राय करें सुहाना के 6 हेयर लुक

ग्लैमरस का तड़का लगा देंगी 5 फैंसी व्हाइट साड़ियां! खास मौके पर करें Style

Blouse Design से दिखेगा स्वैग, प्लेन साड़ी के साथ करें टीमअप

एक ही शेड से क्यों चलाएं काम? मेकअप किट में रखें 5 पिंक लिपिस्टिक शेड