Blouse Design से दिखेगा स्वैग, प्लेन साड़ी के साथ करें टीमअप
Other Lifestyle May 22 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
की होल फुल स्लीव ब्लाउज
हैवी वर्क ब्लाउज की तलाश में हैं तो हाई नेक एंब्रॉयडरी नेक डिजाइन पर की होल डिजाइन चुनें। लहंगा-साड़ी बोल्ड लुक देगा। ऐसे ब्लाउज डिजाइन फुल स्लीव में ज्यादा जंचते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मल्टीकलर कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
हल्की साड़ी के साथ इस तरह के मल्टीकलर ब्लाउज की डिजाइन पहन आप हीरोइन से कम तो नहीं लगने वाली है। ये मैचिंग-कंट्रास्ट हर लुक में चार चांद लगाएगा। आप ऑनलाइन स्टोर्स से इसे खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक गोल्डन ब्लाउज
रिवीलिंग लुक फ्लॉन्ट करना है तो शॉर्ट स्लीव पर डीप नेक ब्लाउज से बढ़िया विकल्प शायद ही मिले। यहां पर सारा फोकस क्लीवेज लाइन पर है। चाहे तो झुमकी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
ग्लास नेक ब्लाउज डिजाइन
स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट फिटिंग देने के लिए V Neck Blouse से हटकर ग्लाइस नेकलाइन भी बनवाई जा सकती है। ये सेसी+फंकी लुक के लिए बेस्ट है। हालांकि ये डिजान्स लहंगा को इंहेंस करते हैं।
Image credits: Radhika Madan/instagram
Hindi
क्रिसक्रॉस डिजाइन
बिकनी ब्लाउज की तर्ज पर क्रिसक्रॉस ब्लाउज भी जानदार लगते हैं। ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है तो इससे इंस्पिरेशन लें। ये हल्की से हल्की साड़ी में चार्म जोड़ देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
दोस्त की शादी में मॉर्डन क्वीन का टैग लेते हुए वायर ब्लाउज को ऑफ शोल्डर के साथ ट्राई करें। जो गर्ल्स एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं वो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
पतिदेव डीपनेक पहनने नहीं देते हैं तो कटआउट शोल्डर ब्लाउज चुनें। ये Blouse Design को इंहेंस करने के साथ कंफर्ट भी देता है। टेलर भैया फैब्रिक-डिजाइन के अनुसार इसे सिल देंगे।