Hindi

हर ग्रहणी के पास होने चाहिए ये 10 नेकलाइन वाले ब्लाउज, करवा लें स्टिच

Hindi

क्रिस-क्रॉस स्ट्रिंग ब्लाउज

अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं और चाहती है कि यह शोल्डर से खिसके नहीं, तो इसमें आप क्रिस क्रॉस स्ट्रिंग वाली बैकलेस डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टियर आई की होल

सिंपल से ब्लाउज में पीछे बैकलेस लुक देने के लिए आप एक टियर्ड आई शेप कट करवा सकती हैं और इसके एंड्स पर पोटली बटन लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड की होल नेकलाइन

बैकलेस ब्लाउज में राउंड या स्क्वायर शेप की जगह इस तरह का डायमंड की होल डिजाइन भी बहुत ही क्लासी लगेगा। खासकर कॉटन या कांजीवरम साड़ी पर इस तरीके के ब्लाउज स्टाइलिश लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

अगर आप कॉटन की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, तो उसके साथ कॉलर नेकलाइन ब्लाउज बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लगते हैं। आप इन्हें आसानी से ₹500 में स्टिच करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रायंगल की होल ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको डीप बैकलेस पहनने का मन करता हैं, तो आप इस तरीके का ट्रायंगल शेप कट किया हुआ बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बो डिजाइन ब्लाउज

क्यूट और ट्रेंडी लुक के लिए हर महिला के पास इस तरीके का एक फ्लोरल प्रिंट बो पैटर्न का ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसमें आगे-पीछे पान शेप नेकलाइन देखकर पीछे एक बो दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक पोटली बटन ब्लाउज

अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनना नहीं पसंद करती हैं, लेकिन स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप इस तरीके का बैक पोटली बटन ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

डेली वियर के लिए हर महिला के पास इस तरीके का एक फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज भी होना चाहिए, जिसमें स्लीव्स पर फ्रिल डिजाइन देकर पीछे बटन दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको डेली वियर में भी मॉर्डन और ग्लैमरस लुक अपनाना हैं, तो आप कॉंमन गोल्डन कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवा लें। इसे किसी भी जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी के साथ कैरी करें। 

Image credits: Pinterest

Gen Z गर्ल्स पहनें Suhana Khan से शॉर्ट ड्रेस, क्रश होगा इम्प्रेस

हर लड़की के लिए नहीं होती Padded Bra! क्या आप कर रही हैं फैशन ब्लंडर?

तितली के खूबसूरत रंग हाथों में, बनाएं ये ट्रेंडी बटरफ्लाई डिजाइन मेहंदी

हुस्न और अदाओं से करना है पति को मदहोश, पहनें विश्व सुंदरी से साड़ी