तितली के खूबसूरत रंग हाथों में, बनाएं ट्रेंडी बटरफ्लाई डिजाइन मेहंदी
Other Lifestyle May 22 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
हाथों में बनाएं तितली मेहंदी डिजाइन
अगर आप मिनी और ट्रेंडी मेहंदी हाथों में लगाना चाहती हैं, तो फिंगर पर बारीक मेहंदी लगाकर बीच में एक खूबसूरत सी जाली वाली तितली बनाकर मिनी मेहंदी लगा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टैटू मेहंदी डिजाइन
अगर आप अपने हाथों की जगह रिस्ट पर टैटू डिजाइन मेहंदी बनाना चाहती हैं, तो इस तरह से खूबसूरत सी तितली बना सकती हैं। आजू-बाजू छोटे-छोटे स्टार बनाकर अपनी मेहंदी को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
अरेबियन स्टाइल बटरफ्लाई मेहंदी
आप अपने हाथ पर स्टार शेप उंगली से लेकर नीचे तक बनाएं और एंड में एक उड़ती हुई तितली बनाकर अपने मेहंदी को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
हथेली के पीछे अगर आप खूबसूरत सी तितली डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो बड़ी सी तितली सेंटर में बनाएं और बारीक कोन से इसमें मेहंदी फिल करें, फिंगर पर भी छोटी-छोटी डिजाइन बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन
अपने बैक हैंड पर आप छोटी-छोटी तितलियां बनाकर बीच में कुछ डॉट बनाएं, फिंगर पर डिटेलिंग करके अपने मेहंदी लुक को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
3D बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन
आप बैक हैंड पर इस तरह की 3D पैटर्न की बटरफ्लाई मेहंदी भी लगा सकती हैं। फिंगर पर डिटेलिंग करके डॉट बनाकर मेहंदी को आपस में जोड़ें और खूबसूरत सा लुक पाएं।