Hindi

तितली के खूबसूरत रंग हाथों में, बनाएं ट्रेंडी बटरफ्लाई डिजाइन मेहंदी

Hindi

हाथों में बनाएं तितली मेहंदी डिजाइन

अगर आप मिनी और ट्रेंडी मेहंदी हाथों में लगाना चाहती हैं, तो फिंगर पर बारीक मेहंदी लगाकर बीच में एक खूबसूरत सी जाली वाली तितली बनाकर मिनी मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टैटू मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपने हाथों की जगह रिस्ट पर टैटू डिजाइन मेहंदी बनाना चाहती हैं, तो इस तरह से खूबसूरत सी तितली बना सकती हैं। आजू-बाजू छोटे-छोटे स्टार बनाकर अपनी मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अरेबियन स्टाइल बटरफ्लाई मेहंदी

आप अपने हाथ पर स्टार शेप उंगली से लेकर नीचे तक बनाएं और एंड में एक उड़ती हुई तितली बनाकर अपने मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

हथेली के पीछे अगर आप खूबसूरत सी तितली डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो बड़ी सी तितली सेंटर में बनाएं और बारीक कोन से इसमें मेहंदी फिल करें, फिंगर पर भी छोटी-छोटी डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन

अपने बैक हैंड पर आप छोटी-छोटी तितलियां बनाकर बीच में कुछ डॉट बनाएं, फिंगर पर डिटेलिंग करके अपने मेहंदी लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

3D बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन

आप बैक हैंड पर इस तरह की 3D पैटर्न की बटरफ्लाई मेहंदी भी लगा सकती हैं। फिंगर पर डिटेलिंग करके डॉट बनाकर मेहंदी को आपस में जोड़ें और खूबसूरत सा लुक पाएं। 

Image credits: Pinterest

हुस्न और अदाओं से करना है पति को मदहोश, पहनें विश्व सुंदरी से साड़ी

छोटे या फिर लंबे बालों में लगेंगी परम सुंदरी! चुनें जाह्नवी कपूर से 6 हेयरस्टाइल

500 की साड़ी को बनाएं 50000 की, 9मी. किरन लेस से दें डिजाइनर लुक

Aishwarya Rai In Cannes: 2002-2025 तक ऐसे बदलें विश्व सुंदरी के कांस लुक