आप जाह्नवी कपूर के हेयरस्टाइल लुक से इंस्पिरेशन लेकर एक से बढ़कर एक खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकता है। जानिए छोटे या लंबे बालों को कैसे स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल
फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल दिखने में खूबसूरत लगती है और एथनिक के साथ ही वेस्टर्न लुक में चार चांद लगा देती है। आप भी ऐसी स्टाइल को कॉपी करें।
Image credits: instagram
Hindi
पोनीटेल में दिखें गॉर्जियस
जाह्नवी कपूर ने हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ पोनीटेल बनाया है। साड़ी के साथ अगर ग्लैमरस लुक चाहिए तो पोनीटेल बनाकर खुद को सजा लें।
Image credits: instagram
Hindi
परांदा लगाकर बनाएं ब्रेड
सूट के साथ परांदा स्टाइल करके खुद को खूबसूरत दिखाएं। आप चाहे तो ड्रेस से मैचिंग परांदा 200 रु के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनाएं मेसी हेयरबन
मेसी हेयरबन दिखने में स्टनिंग लुक देते हैं। आप छोटे के साथ ही लंबे बालों में मेसी बन क्रिएट करें। क्लचर की मदद से बन तैयार करें।
Image credits: instagram
Hindi
अप हेयरबन से सजे खूब
आप बालों में जैल लगाकर अप हेयरबन बनाएं और खुद को फैशनेबल दिखाएं। चाहे तो ब्लैक कलर का बैंड लगाकर भी खुद को फैंस क्वीन की तरह सजा सकती हैं।