Hindi

छोटे- लंबे बालों में लगेंगी परम सुंदरी! चुनें जाह्नवी से हेयरस्टाइल

Hindi

जाह्नवी कपूर के लेटेस्ट हेयरस्टाइस

आप जाह्नवी कपूर के हेयरस्टाइल लुक से इंस्पिरेशन लेकर एक से बढ़कर एक खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकता है। जानिए छोटे या लंबे बालों को कैसे स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल

फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल दिखने में खूबसूरत लगती है और एथनिक के साथ ही वेस्टर्न लुक में चार चांद लगा देती है। आप भी ऐसी स्टाइल को कॉपी करें।

Image credits: instagram
Hindi

पोनीटेल में दिखें गॉर्जियस

जाह्नवी कपूर ने हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ पोनीटेल बनाया है। साड़ी के साथ अगर ग्लैमरस लुक चाहिए तो पोनीटेल बनाकर खुद को सजा लें। 

Image credits: instagram
Hindi

परांदा लगाकर बनाएं ब्रेड

सूट के साथ परांदा स्टाइल करके खुद को खूबसूरत दिखाएं। आप चाहे तो ड्रेस से मैचिंग परांदा 200 रु के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं मेसी हेयरबन

मेसी हेयरबन दिखने में स्टनिंग लुक देते हैं। आप छोटे के साथ ही लंबे बालों में मेसी बन क्रिएट करें। क्लचर की मदद से बन तैयार करें। 

Image credits: instagram
Hindi

अप हेयरबन से सजे खूब

आप बालों में जैल लगाकर अप हेयरबन बनाएं और खुद को फैशनेबल दिखाएं। चाहे तो ब्लैक कलर का बैंड लगाकर भी खुद को फैंस क्वीन की तरह सजा सकती हैं।

Image credits: Instagram

500 की साड़ी को बनाएं 50000 की, 9मी. किरन लेस से दें डिजाइनर लुक

Aishwarya Rai In Cannes: 2002-2025 तक ऐसे बदलें विश्व सुंदरी के कांस लुक

मेहंदी में छुपे हैं शादी के शुभ संकेत, जानें हाथी, फूल और कलश का रहस्य

Cannes में ऐश्वर्या राय का देसी रॉयल लुक, साड़ी और सिंदूर से दिया बड़ा संदेश