Hindi

Aishwarya Rai In Cannes: 2002-2025 तक बदलें विश्व सुंदरी के कांस लुक

Hindi

ऐश्वर्या राय का कांस डेब्यू

ऐश्वर्या राय ने साल 2002 देवदास फिल्म के दौरान कांस डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया हुआ था। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या का साड़ी लव

साल 2025 के कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी ऐश्वर्या राय ने साड़ी चुनी। उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी ड्रेप की। इसके साथ एक साइड में चुन्नी ली और रुबी ज्वेलरी से लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या की अनोखी ड्रेस

पिछले साल कांस फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय बर्ड इंस्पायर्ड ग्रीन और सिल्वर कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी नजर आई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक गोल्डन रफल ड्रेस

ऐश्वर्या का यह कांस लुक काफी सुर्खियों में रहा था, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की ट्यूब स्टाइल ड्रेस पहनी थी। इसमें गोल्डन कलर की डिटेलिंग की हुई है और व्हाइट कलर की पफ स्लीव्स है।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच गाउन में खूबसूरत लगीं ऐश्वर्या

कांस फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या पीच कलर की रफल गाउन पहनी हुई नजर आ चुकी हैं, जिसमें शोल्डर के पास एक यूनिक बैलून डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन फिश कट ड्रेस

ऐश्वर्या राय गोल्डन कलर की वन शोल्डर फिश कट स्टाइल ड्रेस में भी बेहद स्टनिंग लगी, इसे फिश कट स्टाइल में बनाया है और ड्रेस के नीचे सिल्वर कलर का वेल भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय का प्रिंसेस लुक

कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय एकदम लाल परी बनी नजर आईं। उन्होंने रेड कलर की फ्रिल वाली स्ट्रैपलेस ड्रेस कैरी की। इसमें उनका लुक किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट बॉडी फिटेड ड्रेस

ऐश्वर्या का यह लुक भी काफी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने व्हाइट कलर के ट्यूब स्टाइल टॉप के साथ ब्लैक कलर की फुल लेंथ बॉडी फिटेड स्कर्ट कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या की स्माइल ने लूटी महफिल

ऐश्वर्या राय की प्यारी सी मुस्कान कांस फिल्म फेस्टिवल में छाई रही, जब वह ब्लैक कलर की बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी नजर आई और उसके साथ उन्होंने एकदम सटल मेकअप और ओपन हेयर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

बेज कलर की गाउन में ऐश्वर्या राय का लुक

कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय बेज कलर की लॉन्ग लेंथ ड्रेस पहने नजर आई। उसके ऊपर सिरोस्की का ऑल ओवर वर्क किया है। उसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पेयर की।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट बॉडी फिटेड ड्रेस

ऐश्वर्या का यह कांस लुक भी काफी सुर्खियों में था। उन्होंने ब्लैक कलर की डीप नेक बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी, जिसमें कमर के पास ट्रांसपेरेंट फैब्रिक दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कोर्सेट स्टाइल ड्रेस

ऐश्वर्या कांस फेस्टिवल के दौरान गोल्डन कलर की कोर्सेट स्टाइल ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने स्ट्रैपलेस टॉप साथ फिश कट स्टाइल की लॉन्ग स्कर्ट वियर की।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय का फ्रोजन लुक

कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय फ्रोजन प्रिंसेस सी नजर आईं। जब उन्होंने स्काई ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर लॉन्ग प्रिंसेस स्टाइल गाउन कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक स्ट्रेपलेस ड्रेस

ऐश्वर्या राय कांस फेस्टिवल के दौरान कई बार ब्लैक आउटफिट पहन चुकी हैं। लेकिन उनकी स्ट्रैपलेस ब्लैक लॉन्ग ड्रेस खूब छाई रही, जिसमें फ्रिल डिजाइन दिया हुआ है। 

Image credits: Instagram

मेहंदी में छुपे हैं शादी के शुभ संकेत, जानें हाथी, फूल और कलश का रहस्य

Cannes में ऐश्वर्या राय का देसी रॉयल लुक, साड़ी और सिंदूर से दिया बड़ा संदेश

हीरे से चमकेंगे दुल्हन के पैर, लगाएं Bridal Leg Mehndi की New Design

गुल+बहार सी नजर आएगी चोटी, Vat Vrat में बनाएं ये 8 हेयरस्टाइल