ऐश्वर्या राय ने साल 2002 देवदास फिल्म के दौरान कांस डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया हुआ था।
साल 2025 के कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी ऐश्वर्या राय ने साड़ी चुनी। उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी ड्रेप की। इसके साथ एक साइड में चुन्नी ली और रुबी ज्वेलरी से लुक को पूरा किया।
पिछले साल कांस फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय बर्ड इंस्पायर्ड ग्रीन और सिल्वर कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी नजर आई थीं।
ऐश्वर्या का यह कांस लुक काफी सुर्खियों में रहा था, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की ट्यूब स्टाइल ड्रेस पहनी थी। इसमें गोल्डन कलर की डिटेलिंग की हुई है और व्हाइट कलर की पफ स्लीव्स है।
कांस फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या पीच कलर की रफल गाउन पहनी हुई नजर आ चुकी हैं, जिसमें शोल्डर के पास एक यूनिक बैलून डिजाइन दिया हुआ है।
ऐश्वर्या राय गोल्डन कलर की वन शोल्डर फिश कट स्टाइल ड्रेस में भी बेहद स्टनिंग लगी, इसे फिश कट स्टाइल में बनाया है और ड्रेस के नीचे सिल्वर कलर का वेल भी दिया हुआ है।
कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय एकदम लाल परी बनी नजर आईं। उन्होंने रेड कलर की फ्रिल वाली स्ट्रैपलेस ड्रेस कैरी की। इसमें उनका लुक किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगा।
ऐश्वर्या का यह लुक भी काफी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने व्हाइट कलर के ट्यूब स्टाइल टॉप के साथ ब्लैक कलर की फुल लेंथ बॉडी फिटेड स्कर्ट कैरी की।
ऐश्वर्या राय की प्यारी सी मुस्कान कांस फिल्म फेस्टिवल में छाई रही, जब वह ब्लैक कलर की बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी नजर आई और उसके साथ उन्होंने एकदम सटल मेकअप और ओपन हेयर रखें।
कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय बेज कलर की लॉन्ग लेंथ ड्रेस पहने नजर आई। उसके ऊपर सिरोस्की का ऑल ओवर वर्क किया है। उसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पेयर की।
ऐश्वर्या का यह कांस लुक भी काफी सुर्खियों में था। उन्होंने ब्लैक कलर की डीप नेक बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी, जिसमें कमर के पास ट्रांसपेरेंट फैब्रिक दिया हुआ है।
ऐश्वर्या कांस फेस्टिवल के दौरान गोल्डन कलर की कोर्सेट स्टाइल ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने स्ट्रैपलेस टॉप साथ फिश कट स्टाइल की लॉन्ग स्कर्ट वियर की।
कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय फ्रोजन प्रिंसेस सी नजर आईं। जब उन्होंने स्काई ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर लॉन्ग प्रिंसेस स्टाइल गाउन कैरी की।
ऐश्वर्या राय कांस फेस्टिवल के दौरान कई बार ब्लैक आउटफिट पहन चुकी हैं। लेकिन उनकी स्ट्रैपलेस ब्लैक लॉन्ग ड्रेस खूब छाई रही, जिसमें फ्रिल डिजाइन दिया हुआ है।