500 की साड़ी को बनाएं 50000 की, 9मी. किरन लेस से दें डिजाइनर लुक
Other Lifestyle May 22 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
किरन लेस की खासियत
किरन लेस साड़ी को एक ग्रेसफुल और डिजाइनर लुक देती है। आप किसी भी प्लेन साड़ी के ऊपर गोल्डन कलर की किरन लेस और नॉर्मल गोल्डन लेस का कॉम्बिनेशन करके हैवी लुक दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्हाइट+रेड किरन लेस साड़ी
अगर आपके पास व्हाइट कलर की कोई प्लेन बूटा वर्क साड़ी पड़ी हुई हैं, तो उसके साथ आप रेड और गोल्डन कलर की लेस पहले लगाएं, फिर इसके एंड पर एक किरन लेस लगाकर साड़ी को हैवी लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी+किरन लेस
आप गोल्डन कलर का 5.5 मीटर ऑर्गेंजा फैब्रिक लेकर इसमें 9 मीटर किरन लेस लगा सकते हैं और इससे मैच करती हुई 2 इंच की लेस साड़ी के कॉर्नर पर लगाएं और एक स्टाइलिश साड़ी क्रिएट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सब्यसाची स्टाइल किरन लेस साड़ी
सब्यसाची स्टाइल किरन लेस साड़ी बनाने के लिए आप पिस्ता ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी ले सकती हैं। इसके ऊपर आप डबल लेयर किरन लेस लगाएं और बीच में एक पतली गोल्डन लेस पेयर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्रीन साड़ी+किरन लेस
अगर आपके पास जॉर्जेट फैब्रिक में राउंड बूटा वर्क वाली साड़ी रखी है, तो उसके साथ आप ग्रीन और गोल्डन कलर की चौड़ी बॉर्डर लगाएं और नीचे बॉटम में एक 9 मीटर की किरन लेस पेयर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डीप येलो किरन लेस साड़ी
ऑर्गेंजा या टिशू फैब्रिक में आप डीप येलो कलर लेकर इसमें गोल्डन कलर की लेस और किरन लेस वाली बॉर्डर लगाकर हैवी लुक दे सकती हैं। इसके साथ गोल्डन कलर का सीक्वेंस ब्लाउज पेयर करें।