Hindi

हर लड़की के लिए नहीं होती पैडेड ब्रा! क्या आप कर रही हैं फैशन ब्लंडर?

Hindi

छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए फायदेमंद

पैडेड ब्रा ब्रेस्ट को उभारा और शेप देती है। जिन महिलाओं का बस्ट साइज छोटा होता है, उनके लिए यह फुलर लुक देती है, जिससे कपड़े बेहतर फिट होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ज्यादा पसीना आने वालों को नहीं पहननी चाहिए

गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना आता है तो पैडेड ब्रा चुभन या रैशेज का कारण बन सकती है। खासतौर पर सिंथेटिक फैब्रिक वाली ब्रा से परहेज़ करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिटिंग ड्रेसेज पहनने वालों के लिए सही

टाइट टॉप्स, बॉडीकॉन ड्रेसेज़ या कुर्ती में पैडेड ब्रा निप्पल कवरेज और स्मूद लुक देती है, जिससे आउटलाइन नहीं दिखती।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिनका बस्ट साइज पहले से ही हैवी है

हैवी बस्ट वाली महिलाओं के लिए पैडेड ब्रा और ज्यादा वॉल्यूम दे सकती है, जिससे बैक पेन या शोल्डर स्ट्रेन की शिकायत हो सकती है। उन्हें नॉन-पैडेड या सपोर्टिव ब्रा चुननी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

स्पेशल ओकेजन और फोटोशूट के लिए बेस्ट

पैडेड ब्रा ओकेजनल आउटफिट्स, जैसे पार्टी गाउन या साड़ी-ब्लाउज़ के नीचे, परफेक्ट शेप और लिफ्ट देती है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेस्टफीडिंग या मेडिकल सर्जरी के बाद नहीं पहननी चाहिए

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्ट सर्जरी के बाद पैडेड ब्रा पहनना सही नहीं होता, क्योंकि यह दबाव बना सकती है और हीलिंग में बाधा डाल सकती है।

Image credits: social media

तितली के खूबसूरत रंग हाथों में, बनाएं ये ट्रेंडी बटरफ्लाई डिजाइन मेहंदी

हुस्न और अदाओं से करना है पति को मदहोश, पहनें विश्व सुंदरी से साड़ी

छोटे या फिर लंबे बालों में लगेंगी परम सुंदरी! चुनें जाह्नवी कपूर से 6 हेयरस्टाइल

500 की साड़ी को बनाएं 50000 की, 9मी. किरन लेस से दें डिजाइनर लुक