Hindi

250 ग्रा. से ज्यादा नहीं होगा लहंगे का वजन, पहनें Light Tissue Lehenga

Hindi

लाइटवेट टिशू लहंगा

गर्मियों की शादी में अगर आप हैवी लहंगे नहीं पहनना चाहती तो लाइट वेट टिशू लहंगा पहन सकती हैं। यह बेहद ही हल्के होते हैं और आपको एकदम हल्का और लाइट फील कराते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन टिशू लहंगा विथ हैवी ब्लाउज

रस्ट ग्रीन कलर का टिशू फैब्रिक लेकर आप इससे ओरेब कट लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का फ्लोरल थ्रेड वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पहने और ग्रीन चुन्नी ही कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन टिशू लहंगा

गोल्ड कलर के टिशू लहंगे में आप जरी वर्क किया हुआ घेरदार लहंगा भी बनवा सकती हैं। उसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें और टिशू की ही चुन्नी हाथों में रैप करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रानी पिंक टिशू लहंगा

रानी पिंक कलर का टिशू फैब्रिक लेकर आप इससे फ्लेयर लहंगा और सेम फैब्रिक से ब्लाउज बनवाएं। इसके साथ गोल्डन+रानी पिंक कलर के टिशू फैब्रिक की प्लेन चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट टिशू लहंगा

गर्मियों की शादी में व्हाइट कलर का लहंगा बहुत ही कंफर्टेबल लुक देगा। आप व्हाइट बेस में गोल्डन फ्लोरल डिजाइन किया हुआ घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ हाई नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन येलो टिशू लहंगा

प्लेन येलो कलर के टिशू फैब्रिक से भी आप घेरदार लहंगा और चुन्नी बनवा सकती हैं। मॉडर्न दिखने के लिए आप पतली सी स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट टिशू लहंगा आपको बहु स्मार्ट लुक देगा। व्हाइट बेस में ग्रीन और रेड कलर के फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का लहंगा लें और सेम फैब्रिक की चुन्नी बनवाकर फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज लें।

Image credits: Pinterest

B-टाउन की 4 हसीनाओं का Cannes में कहर, ब्लैक ड्रेस में किसने मारी बाजी

स्ट्राइप्ड ब्लाउज के 5 डिजाइन, सिंपल साड़ी लुक में डाल देंगे जान

हर रोज चेहरे पर Olive Oil लगाने से होता है ये 5 चमत्कारी असर

हाथ-पैर को छोड़ बाजू पर बनाएं ये बाजूबंद मेहंदी, मिलेगा मॉडर्न+ट्रेंडी लुक