Hindi

गमले में लगाएं करेले का बेल, बरसात तक टूटेगी टोकरी भर-भर के सब्जी

Hindi

बीज खरीदें

बीज खरीदकर बोने से करेला अच्छी तरह से बढ़ता है। अच्छे बीज खरीदने पर विशेष ध्यान दें। बीज को आप मिट्टी में रोप दें और कुछ ही दिनों में करेले का बेल तैयार होगा।
 

Hindi

गमला चुनें

करेले के बीज रोपने के लिए आप बड़ा गमला चुनें। बड़े गमले में गहराई ज्यादा होती है, जो करेले के बेल को फैलने में मदद करती है, जिससे करेला अधिक निकलता है।

Hindi

अच्छी धूप आने वाल जगह चुनें

करेला ऐसी जगह पर लगाएं जहाँ धूप अच्छी तरह से आती हो और गर्मी हो। करेले के बेल को कम से कम 6 घंटे धूप मिलनी चाहिए।

Hindi

बीज भिगोएं

बोने से पहले बीजों को रात भर पानी में भिगो दें। सूखे बीज छोटे होते हैं। एक बार नरम होने पर इन्हें मिट्टी में बोया जा सकता है। ऐसा करने से बीज से जड़ जल्दी उगते हैं।

Hindi

मिट्टी का मिश्रण तैयाार करें

मिट्टी में जितनी ज्यादा उपजाउ होगी, करेले का बीज उतन जल्दी बढ़कर बेल का रूप लेगा और बेल में भरपूर करेला फलेंगे। इसलिए मिट्टी में रेत, केंचुआ खाद, कोकोपीट और पानी मिलाकर बीज लगाएं। 

Hindi

ज्यादा पानी न डालें

गमले में बीज लगाने के बाद उसमें उतना ही पानी डालें जिससे मिट्टी में नमी बनी रहे। ज्यादा पानी बीज और जड़ को सड़ा सकता है।

Hindi

खाद डालने का सही समय

तरल खाद डालने से पौधा अच्छी तरह बढ़ता है। बेल में फूल आने के बाद ही खाद डालें, इससे बेल तेजी से ग्रो करता है और फूल, फल भी तेजी से बढ़ते हैं।

सुहागन वट पूजा में पहनें रेड कलर सूट, पति की लंबी आयु का मिलेगा वरदान

Urvashi Rautela ने खर्चे 5.32 लाख, कान्स में हाईलाइट बना Bikini Beg

250 ग्रा. से ज्यादा नहीं होगा लहंगे का वजन, गर्मियों की शादी में पहनें Light Tissue Lehenga

B-टाउन की 4 हसीनाओं का Cannes में कहर, ब्लैक ड्रेस में किसने मारी बाजी