Hindi

सुहागन वट पूजा में पहनें रेड कलर सूट, पति की लंबी आयु का मिलेगा वरदान

Hindi

किरण लेस रेड अनारकली सूट

वट सावित्री पूजा में महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए व्रत रखती हैं, आप इस मौके पर लाल रंग की किरण लेस सूट पहनें। ये आपको सुहागन और संस्कारी वाला लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड अनारकली सूट

प्रिंटेट अनारकली सूट बेहद खूबसूरत और यूनिक नजर आ रहा। इसके साथ प्लेन फैब्रिक का दुपट्टा सूट की शोभा बढ़ा रहा है। पूजा जैसे मौके पर ऐसे सूट आप पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क गाउन सूट

हैवी वर्क गाउन सूट की ये डिजाइन बेहद स्टाइलिश और फैबुलेस नजर आ रही। अगर आप लाल या मरुन रंग का प्यारा सूट तलाश कर रही हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल जॉर्जेट सूट

सिपंल जॉर्जेट सूट में बेहद शानदार और क्लासिक लुक दे रहा। इसे आप पूजा पाठ के आलावा रेगुलर ऑफिस वियर में यूज कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड शरार सूट

रेज शरारा सूट बेहद प्यारा लुक दे रहा। सूट में हल्के थ्रेड से कढ़ाई किया गया है, जो लुक में चार चांद लगा रहा। अगर आप पूजा में साड़ी या लहंगा नहीं पहनना चाहती तो ये बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी रेड गोटेदार सूट

किसी भी पारंपरिक फंक्शन में लाल रंग की सूट पहनना हो तो आप ऐसे हैवी जरी वाले गोटेदार सूट अपने लिए चुन सकती हैं। इसके प्लाजो और सूट में बेहद बारिकी से कढ़ाई की गई है।

Image credits: pinterest

Urvashi Rautela ने खर्चे 5.32 लाख, कान्स में हाईलाइट बना Bikini Beg

250 ग्रा. से ज्यादा नहीं होगा लहंगे का वजन, गर्मियों की शादी में पहनें Light Tissue Lehenga

B-टाउन की 4 हसीनाओं का Cannes में कहर, ब्लैक ड्रेस में किसने मारी बाजी

स्ट्राइप्ड ब्लाउज के 5 डिजाइन, सिंपल साड़ी लुक में डाल देंगे जान