Kritika Malik जैसा कातिलाना लुक, कैरी करें सिंपल+स्टाइलिश सूट डिजाइन
Other Lifestyle May 23 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
कॉटन अफगानी सलवार सूट
डेली यूज के लिए कंफर्ट और स्टाइल चुनते हुए कृतिका मलिका की तरह कॉटन अफगानी सलवार सूट कैरी करें। ये हल्के ब्लॉक प्रिंट पर आते हैं। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल पंजाबी सूट
ब्लैक-हैंड एंब्रॉयडरी पर ये पंजाबी सलवार सूट में कृतिका खूबसूरत लग ही हैं। गले और स्लीव पर भारी काम है। जबकि उन्होंने पंजाबी कम घेरदार सलवार के साथ इसे टीमअप किया है।
Image credits: instagram
Hindi
कुर्ता सेट
अगर दुपट्टा लेना पसंद नहीं है तो डबल फैब्रिक पर ऐसा कुर्ता सेट सिलवाना बेस्ट रहेगा। इसे ऑफिस से लेकर शॉपिंग और आउटिंग के लिए चुना जा सकता है। आप इसे स्टिच कराएं तो बढ़िया रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
रेड प्लाजो कुर्ता सेट
सिल्क फैब्रिक पर ये रेड सलवार सूट बहुत प्यारा लग रहा है। जहां बॉटम में लेस मिरर वर्क है। मैचिंग स्ट्रेट पैंट लुक कंप्लीट कर रही है। कृतिका ने कंट्रास्ट कलर दुपट्टा लिया है।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा पट्टी सलवार सूट
नई बहू हैं तो ए लाइन पर ऐसा गोटा पट्टी सलवार सूट कैरी करें। कुर्ती की गले से स्लीव तक हैवी लेस वर्क है। मैचिंग दुपट्टा और चूड़ीदार पैंट और भी बोल्ड खूबसूरत लुक दे रही है।
Image credits: instagram
Hindi
प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ती
फुल कुर्ती की बजाय शॉर्ट कुर्ती पर प्लाजो बहुत एलीगेंट और क्लासी लगता है। इसे आप डेलीवियर के लिए चुन सकती है। ऐसे सूट तो टेलर भैया भी आराम से सिल देंगे।