Bust नहीं दिखेगा हैवी, Kritika Malik से सिलवाएं 5 Blouse Design
Other Lifestyle May 23 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सितारा वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
शादी के लिए हैवी बस्ट वाली लेडीज इस तरह की सिल्वर या गोल्डन सितारा वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। मैटलिक ब्लाउज बूख ब्लिंगी इफेक्ट देते हैं और फिगर को डिफोकस करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट पैटर्न फुल स्लीव ब्लाउज
फुल स्लीव में किसी फैब्रिक की जगह आप ऐसा ट्रांसपैरेंट नेट पैटर्न फुल स्लीव ब्लाउज बनवाएं। इस तरह के डिजाइन हमेशा हैवी बस्ट को बैलेंस लुक देने में काफी मदद करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज
कुछ मॉडर्न पहनने का मन है तो आपको कृतिका मलिक के जैसा लेस वर्क या बॉर्डर एंब्रायडरी वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाना चाहिए। इसे पहनकर आपको फ्रेश और यंग लुक मिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए आप लहंगा या स्कर्ट के साथ इस तरह का वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं। साड़ी पर भी ये खूबसूरत लगता है। इसके साथ हैवी नेकपीस जरूर पहनें।
Image credits: kritika malik/instagram
Hindi
सिंपल जरी वर्क कट स्लीव ब्लाउज
लहंगा या ट्रेडिशनल साड़ी के साथ आप इस तरह का सोबर और सिंपल जरी वर्क कट स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ये एवरग्रीन पैटर्न है और ये कभी भी फिगर को ओवर लुक नहीं देते हैं।
Image credits: kritika malik/instagram
Hindi
मिरर वर्क सेमी स्लीव ब्लाउज
सिल्क और कॉटन जैसे फैब्रिक हमेशा बॉडी हगिंग होते हैं। डीसेंट लुक में आप इस तरह मिरर वर्क सेमी स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये हमेशा आपको कंफर्टेबल फील कराएंगे।