Hindi

जुड़ा-चोटी को दें यूनिक लुक, बालों को सजाएं इन 6 Gajra Hairstyle से

Hindi

स्पाइरल गजरा स्टाइल

स्पाइरल पैटर्न में ये गजरा का लुक दिखने ही नहीं बालों पर भी काफी जोरदार लगता है। गजरा का ये लुक आपके ब्यूटी को देगा बेहतरीन और शानदार स्टाइल।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल रोल गजरा स्टाइल

वटसावि6ी पूजा के लिए हो रही हैं लेट, तो ऐसे सुंदर और पारंपरिक स्टाइल से गजरा को चोटी के ऊपर लेपेट लें और परांदे वाली चोटी बनाकर सुंदर लुक तैयार करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रिस क्रॉस गजरा स्टाइल

सिंपल से कुछ हटके ट्राई करना है तो ये रही क्रिस क्रॉस गजरा लुक जो लंबी चोटी को देगी यूनिक और शानदार लुक। इस गजरा लुक का पैटर्न काफी एलिगेंट और ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा विथ लेस

गजरा के साथ लेस लगाकर ट्रेडिश्नल और मॉर्डन ग्रेस काफी बेहतरीन लग रहा है। आप बी इस तरह चोटी बनाकर उसमें ऊपर गजरा लपेटें फिर चोटी में लेस लपेटकर सुंदर लुक क्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग लेंथ ओपन गजरा स्टाइल

इंस्टाग्राम पर ऐसे ओपन गजरा स्टाइल वो भी लॉन्ग लेंथ पर खूब पसंद किया जा रहा है, अगर ये गजरा लुक आपको भी करना है तो वट सावित्री पर इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बबल पैटर्न गजरा स्टाइल

आजकल बलून ब्रेड काफी ट्रेंड में है ऐसे में अगर आपको इस ट्रेंडी हेयरस्टाइल में चाहिए, स्टाइलिश और ट्रेडिश्नल टच तो दिए गए चित्र की तरह गजरा लुक को ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Bust नहीं दिखेगा हैवी, Kritika Malik से सिलवाएं 5 Blouse Design

कंधे तक छोटे बाल करेंगे कमाल, Alia Bhatt की 6 Hairstyle बनाएं

फेस शेप के अकॉर्डिंग चुनें परफेक्ट हेयरकट, बदल जाएगा पूरा लुक

Kritika Malik जैसा कातिलाना लुक, कैरी करें सिंपल+स्टाइलिश सूट डिजाइन