मां की पुरानी कॉटन साड़ी न होने दें बर्बाद, सिलवाएं 6 अस्तर कुर्ती
Hindi

मां की पुरानी कॉटन साड़ी न होने दें बर्बाद, सिलवाएं 6 अस्तर कुर्ती

मां की कॉटन साड़ी से कुर्ती
Hindi

मां की कॉटन साड़ी से कुर्ती

 मां की पुरानी कॉटन की साड़ी रखी है तो उसे घर के किसी दूसरे काम में यूज करने के बजाय  कॉटन कुर्ती बनवा सकती हैं। मजबूती के लिए अस्तर जरूर लगवाएं। साड़ी से कुर्ती पैंट बन जाएगा।

Image credits: social media
कॉलर-लेस प्लीटेड कुर्ती
Hindi

कॉलर-लेस प्लीटेड कुर्ती

अगर आपके पास प्लेन साड़ी है तो प्लीट्स वाली कॉलर वाली कुर्ती बनवा सकती हैं जो कि दिखने में सोबर लुक देंगी। कुर्ती फैंसी बनाने के लिए स्लीव्स- नेकलाइन में मैचिंग लेस भी लगवाएं। 

Image credits: social media
सिलवाएं कॉटन अनारकली
Hindi

सिलवाएं कॉटन अनारकली

6 मीटर की कॉटन साड़ी के साथ अनारकली और दुपट्टा बन सकता है। आप पैंट कंट्रास्ट या मैचिंग अलग से खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंगरखा कुर्ती सूट

अगर आप घेरवाला अनारकली सूट बनवाना चाहती हैं तो अंगरखा स्टाइल कुर्ता बनवा सकती हैं। अपनी पसंद के हिसाब से फुल या हाफ स्लीव बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

बॉर्डर वाले कॉटन कुर्ता सेट

ब्लू कलर की कुर्ती में लाल रंग का बॉर्डर इसे खास बना रहा है। आप कंट्रास्ट कॉटन साड़ी की कुर्ती बनवा सज जाएं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पफ स्लीव कुर्ती

अगर फ्लोरल प्रिंट की कॉटन साड़ी है तो अस्तर लगवाकर कुर्ती बनवाएं। पफ स्लीव्स सुंदर लगेंगे। आप चाहे तो कुर्ती के बजाय कॉटन ड्रेस भी स्टिच करा कर देख सकती हैं।

Image credits: social media

हनुमान जयंती: अपने बेटे के लिए संकटमोचन के प्यारे नाम!

ऑफिस में स्टाइलिश से लेकर पाएं बॉसी लुक, वियर करें ये को-ऑर्ड आउटफिट

'रूप तेरा मस्ताना' गाना गाएंगे पिया जी! पर्पल साड़ी संग पहनें 6 तरह के ब्लाउज

बैसाखी की लख-लख बधाइयां: प्यार और खुशियों से करें दिन की शुरुआत