पर्पल हल्की साड़ी के साथ चित्रांगदा जैसे गोल्डल ब्लाउज वियर कर सकती हैं। स्लिम गर्ल्स ऐसा लुक क्रिएट कर गॉर्जियस दिखेंगी।
आप पर्पल साड़ी के साथ प्लेन हाफ स्लीव गोल्डन ब्लाउज पहन कर सज सकती हैं। साथ में मैचिंग बैंगल्स वियर करें।
आप पर्पल साड़ी के साथ येलो सिल्क ब्लाउज वियर कर खुद को एलिगेंट लुक दें। ब्लाउज में रफल स्लीव्स बनवाएं।
आप येलो ब्लाउज के डिफरेंट शेड पर्पल साड़ी के साथ वियर कर चमक सकती हैं। प्लेन साड़ी भी आपके लुक को चमका देगी।
गोल्ड प्लेन ब्लाउज में स्क्वायर नेकलाइन बनवा लें। ऐसा ब्लाउज न सिर्फ पर्पल बल्कि डार्क साड़ियों में परफेक्ट मैच हो जाएगा।
आप पर्पल साड़ी के साथ मैचिंग पर्पल वेलवेट ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। प्लेन ब्लाउज भी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।
बैसाखी की लख-लख बधाइयां: प्यार और खुशियों से करें दिन की शुरुआत
लड़के होंगे गोरी बाहों के दीवाने, पहनें Sleeveless Kurti की ये डिजाइन
गोरी बाहें छूने को बेकरार होंगे सैंया जी, रात में पहनें ये Ikat Blouse
ऑफिस में लगेंगी फुल ऑन मेमसाब, कॉटन साड़ी पहन करें ये Trendy Hairstyle