रूप तेरा मस्ताना गाना गाएंगे पिया जी! पर्पल साड़ी संग चुनें 6 ब्लाउज
Hindi

रूप तेरा मस्ताना गाना गाएंगे पिया जी! पर्पल साड़ी संग चुनें 6 ब्लाउज

ऑफ शोल्डर गोल्डल ब्लाउज
Hindi

ऑफ शोल्डर गोल्डल ब्लाउज

पर्पल हल्की साड़ी के साथ चित्रांगदा जैसे गोल्डल ब्लाउज वियर कर सकती हैं। स्लिम गर्ल्स ऐसा लुक क्रिएट कर गॉर्जियस दिखेंगी।

Image credits: Instagram
हाफ स्लीव गोल्डन ब्लाउज
Hindi

हाफ स्लीव गोल्डन ब्लाउज

आप पर्पल साड़ी के साथ प्लेन हाफ स्लीव गोल्डन ब्लाउज पहन कर सज सकती हैं। साथ में मैचिंग बैंगल्स वियर करें।

Image credits: social media
पर्पल साड़ी में येलो सिल्क ब्लाउज
Hindi

पर्पल साड़ी में येलो सिल्क ब्लाउज

आप पर्पल साड़ी के साथ येलो सिल्क ब्लाउज वियर कर खुद को एलिगेंट लुक दें। ब्लाउज में रफल स्लीव्स बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

मस्टर्ड येलो ब्लाउज

आप येलो ब्लाउज के डिफरेंट शेड पर्पल साड़ी के साथ वियर कर चमक सकती हैं। प्लेन साड़ी भी आपके लुक को चमका देगी।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन गोल्ड ब्लाउज

गोल्ड प्लेन ब्लाउज में स्क्वायर नेकलाइन बनवा लें। ऐसा ब्लाउज न सिर्फ पर्पल बल्कि डार्क साड़ियों में परफेक्ट मैच हो जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

पर्पल वेलवेट ब्लाउज

आप पर्पल साड़ी के साथ मैचिंग पर्पल वेलवेट ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। प्लेन ब्लाउज भी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।

Image credits: social media

बैसाखी की लख-लख बधाइयां: प्यार और खुशियों से करें दिन की शुरुआत

लड़के होंगे गोरी बाहों के दीवाने, पहनें Sleeveless Kurti की ये डिजाइन

गोरी बाहें छूने को बेकरार होंगे सैंया जी, रात में पहनें ये Ikat Blouse

ऑफिस में लगेंगी फुल ऑन मेमसाब, कॉटन साड़ी पहन करें ये Trendy Hairstyle