ऑफिस में लगेंगी फुल ऑन मेमसाब, कॉटन साड़ी पहन करें ये Trendy Hairstyle
Hindi

ऑफिस में लगेंगी फुल ऑन मेमसाब, कॉटन साड़ी पहन करें ये Trendy Hairstyle

सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल
Hindi

सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल

सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल आपको कॉटन साड़ी में फॉर्मल और एलिगेंट लुक देगा। मीडियम हेयर लेंथ में लुक काफी स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Pinterest
फ्रंट ओपन पोनीटेल
Hindi

फ्रंट ओपन पोनीटेल

कॉटन की साड़ी पहनने के बाद नहीं है बाल संवारने का वक्त तो आप इस तरह बालों में पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये आपके ऊपर जचेगा भी खूब और बनाने में भी आसान है।

Image credits: Pinterest
फ्रंट ब्रेड विथ पोनीटेल
Hindi

फ्रंट ब्रेड विथ पोनीटेल

फ्रंट ब्रेड के साथ ये पोनीटेल हेयरस्टाइल सिंपल सोबर होने के साथ-साथ क्लासी और स्टाइलिश भी लगता है। बनाने में आसान और दिखने में काफी सुंदर ये हेयरस्टाइल आप खुद भी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज ब्रेड विथ सेंटर पार्ट

बाल अगर लंबे और घने हैं, तो कॉटन की साड़ी पहन आप इस तरह के खूबसूरत हेयर लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा बन

ऑफिस में पुजा हो या फिर लेना है मोगरा वाइब तो आप इस तरह मोगरा गजरा लगाकर अपने खूबसूरत बालों की सुंदरता कॉटन की साड़ी के साथ ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन हेयरस्टाइल

हेयरस्टाइल में ज्यादा मेहनत नहीं करना है, तो कोई बात नहीं आप इस तरह के सिंपल सोबर लो बन हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकते हैं, कॉटन की साड़ी के साथ ये कमाल लगता है।

Image credits: Pinterest

नायरा कट हुआ पुराना, आलिया कट का है जमाना, गर्मियों में बनवाएं हवादार सूट

60 रु में मिलेगी हीरे सी चमक! Rhinestone Lace का करें 5 तरीकों से इस्तेमाल

सिल्क साड़ी में लगेंगी और भी संस्कारी, पहनें यूनिक और ट्रेंडी नेकलेस

बच्चों की पेंटिंग उठेगी नाच, पेंसिल के छिलके से बनाएं 7 अमेजिंग क्राफ्ट