सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल आपको कॉटन साड़ी में फॉर्मल और एलिगेंट लुक देगा। मीडियम हेयर लेंथ में लुक काफी स्टाइलिश लगेगा।
कॉटन की साड़ी पहनने के बाद नहीं है बाल संवारने का वक्त तो आप इस तरह बालों में पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये आपके ऊपर जचेगा भी खूब और बनाने में भी आसान है।
फ्रंट ब्रेड के साथ ये पोनीटेल हेयरस्टाइल सिंपल सोबर होने के साथ-साथ क्लासी और स्टाइलिश भी लगता है। बनाने में आसान और दिखने में काफी सुंदर ये हेयरस्टाइल आप खुद भी कर सकती हैं।
बाल अगर लंबे और घने हैं, तो कॉटन की साड़ी पहन आप इस तरह के खूबसूरत हेयर लुक को क्रिएट कर सकती हैं।
ऑफिस में पुजा हो या फिर लेना है मोगरा वाइब तो आप इस तरह मोगरा गजरा लगाकर अपने खूबसूरत बालों की सुंदरता कॉटन की साड़ी के साथ ले सकते हैं।
हेयरस्टाइल में ज्यादा मेहनत नहीं करना है, तो कोई बात नहीं आप इस तरह के सिंपल सोबर लो बन हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकते हैं, कॉटन की साड़ी के साथ ये कमाल लगता है।