कम दाम में अगर आप हीरे सी चमक पाना चाहते हैं तो राइनस्टोन लेस खरीदें। आपको ₹200 के अंदर 3 मीटर की राइनस्टोन लेस मिल जाएगी। आप उसे अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर चमक सकती हैं।
राइनस्टोन लेस को आप किसी सिंपल शर्ट की कॉलर में लगाएं। इससे आपकी कॉलर चमकदार हो जाएगी।
अगर आपने हाथों में मेहंदी लगाई है तो राइनस्टोन लेस की मदद से आप इसे ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।
लीफ डिजाइन राइनस्टोन लेस ब्रेसलेट के रूप अच्छी लगेगी। कम दाम में ही आपके हाथ चमकने लगेंगे।
आप चाहे तो अपनी किसी पुरानी बेल्ट में राइनस्टोन लेस लगाकर उसे चमकीला बना सकती हैं। साड़ी या फिर जींस के साथ बेल्ट वियर करें।
अगर आपका हेयर बैंड पुराना हो गया है तो राइनस्टोन लेस लगाकर उसे चमकीला बना डालें। आप चाहे तो डिफरेंट राइनसटोन लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।