60 रु में मिलेगी हीरे सी चमक! Rhinestone Lace का करें ऐसे इस्तेमाल
Hindi

60 रु में मिलेगी हीरे सी चमक! Rhinestone Lace का करें ऐसे इस्तेमाल

राइनस्टोन लेस का इस्तेमाल
Hindi

राइनस्टोन लेस का इस्तेमाल

कम दाम में अगर आप हीरे सी चमक पाना चाहते हैं तो राइनस्टोन लेस खरीदें। आपको ₹200 के अंदर 3 मीटर की राइनस्टोन लेस मिल जाएगी। आप उसे अलग-अलग तरीके  से इस्तेमाल कर चमक सकती हैं। 

Image credits: Social media
कॉलर को सजाएं राइनस्टोन लेस से
Hindi

कॉलर को सजाएं राइनस्टोन लेस से

राइनस्टोन लेस को आप किसी सिंपल शर्ट की कॉलर में लगाएं। इससे आपकी कॉलर चमकदार हो जाएगी। 

Image credits: Social media
मेहंदी में लगाएं राइनस्टोन लेस
Hindi

मेहंदी में लगाएं राइनस्टोन लेस

अगर आपने हाथों में मेहंदी लगाई है तो राइनस्टोन लेस की मदद से आप इसे ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

राइनस्टोन लेस से बनाएं ब्रेसलेट

लीफ डिजाइन राइनस्टोन लेस ब्रेसलेट के रूप अच्छी लगेगी। कम दाम में ही आपके हाथ चमकने लगेंगे। 

Image credits: Social media
Hindi

बेल्ट में लगाएं राइनस्टोन लेस

आप चाहे तो अपनी किसी पुरानी बेल्ट में राइनस्टोन लेस लगाकर उसे चमकीला बना सकती हैं। साड़ी या फिर जींस के साथ बेल्ट वियर करें। 

Image credits: Social media
Hindi

हेयर बैंड में लगाएं चमकीली लेस

अगर आपका हेयर बैंड पुराना हो गया है तो राइनस्टोन लेस लगाकर उसे चमकीला बना डालें। आप चाहे तो डिफरेंट राइनसटोन लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Social media

सिल्क साड़ी में लगेंगी और भी संस्कारी, पहनें यूनिक और ट्रेंडी नेकलेस

बच्चों की पेंटिंग उठेगी नाच, पेंसिल के छिलके से बनाएं 7 अमेजिंग क्राफ्ट

गर्मियों में खुला-खुला होगा एहसास, बंद जूती की जगह पहनें बैक ओपन ट्रेंडी फुटवियर

बिना एसी के घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल, गर्मी में ये टिप्स बचाएगी बिजली भी