60 रु में मिलेगी हीरे सी चमक! Rhinestone Lace का करें ऐसे इस्तेमाल
Other Lifestyle Apr 12 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
राइनस्टोन लेस का इस्तेमाल
कम दाम में अगर आप हीरे सी चमक पाना चाहते हैं तो राइनस्टोन लेस खरीदें। आपको ₹200 के अंदर 3 मीटर की राइनस्टोन लेस मिल जाएगी। आप उसे अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर चमक सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
कॉलर को सजाएं राइनस्टोन लेस से
राइनस्टोन लेस को आप किसी सिंपल शर्ट की कॉलर में लगाएं। इससे आपकी कॉलर चमकदार हो जाएगी।
Image credits: Social media
Hindi
मेहंदी में लगाएं राइनस्टोन लेस
अगर आपने हाथों में मेहंदी लगाई है तो राइनस्टोन लेस की मदद से आप इसे ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
राइनस्टोन लेस से बनाएं ब्रेसलेट
लीफ डिजाइन राइनस्टोन लेस ब्रेसलेट के रूप अच्छी लगेगी। कम दाम में ही आपके हाथ चमकने लगेंगे।
Image credits: Social media
Hindi
बेल्ट में लगाएं राइनस्टोन लेस
आप चाहे तो अपनी किसी पुरानी बेल्ट में राइनस्टोन लेस लगाकर उसे चमकीला बना सकती हैं। साड़ी या फिर जींस के साथ बेल्ट वियर करें।
Image credits: Social media
Hindi
हेयर बैंड में लगाएं चमकीली लेस
अगर आपका हेयर बैंड पुराना हो गया है तो राइनस्टोन लेस लगाकर उसे चमकीला बना डालें। आप चाहे तो डिफरेंट राइनसटोन लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।