सिल्क साड़ी में लगेंगी और भी संस्कारी, पहनें यूनिक और ट्रेंडी नेकलेस
Hindi

सिल्क साड़ी में लगेंगी और भी संस्कारी, पहनें यूनिक और ट्रेंडी नेकलेस

चोहर डबल हैवी नेकलेस
Hindi

चोहर डबल हैवी नेकलेस

सिल्क साड़ी खानदानी लुक क्रिएट करता है। ऐसे में अगर आप इसके साथ कुछ भी नेकलेस पहनें तो आपका लुक एक झटके में फ्लाप हो जाएगा। आप अपने साड़ी लुक से मैच नेकलेस पहनें। 

Image credits: pinterest
सिल्क साड़ी विथ टेंपल नेकलेस
Hindi

सिल्क साड़ी विथ टेंपल नेकलेस

सिल्क साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो आप इसके साथ हैवी नेकलेस और टेंपल नेकलेस वियर करें। इसमें आप सुंदर और संक्कारी नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
सिल्क साड़ी विथ पर्ल नेकलेस
Hindi

सिल्क साड़ी विथ पर्ल नेकलेस

सिल्क और पर्ल का कॉबिनेशन राज घरानों की शान मानी जाती है। आप भी अपने लुक को क्लासिक टच देना चाहती हैं तो इस पर्ल की लेयर वाली नेकलेस पहनें। ये किसी भी साड़ी के रंग के साथ मैच होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी विथ गोल्ड चोकर

सिल्क साड़ी के साथ आप गोल्ड चोकर पहनें तो आपके फैशन और स्टाइल को मॉडन टच मिलेगा। आप इसके साथ आपको ज्यादा तामझाम करने की जरूरत नहीं है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी विथ हैवी टेंपल नेकलेस

शादी विवाह में आपको सबसे अलग और खूबसूरत लुक चाहिए तो आप सिल्क साड़ी के साथ इस तरह के हैवी टेंपल नेकलेस वियर करें। इसमें आर बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी विथ स्टोन एंड पर्ल नेकलेस

आपको शादी पार्टी में एलिगेंट लुक चाहिए तो आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। आप रेड रंग की सिल्क साड़ी के साथ खूबसूरत पर्ल वाली हाल का चयन करें। इसमें आपका लुक परफेक्ट आएगा।

Image credits: pinterest

बच्चों की पेंटिंग उठेगी नाच, पेंसिल के छिलके से बनाएं 7 अमेजिंग क्राफ्ट

गर्मियों में खुला-खुला होगा एहसास, बंद जूती की जगह पहनें बैक ओपन ट्रेंडी फुटवियर

बिना एसी के घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल, गर्मी में ये टिप्स बचाएगी बिजली भी

हर उम्र के लिए बेस्ट है गोल्डन साड़ी, अपने लुक के अनुसार करें स्टाइल