हर उम्र के लिए बेस्ट है गोल्डन साड़ी, अपने लुक के अनुसार करें स्टाइल
Other Lifestyle Apr 12 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
टीना दत्ता गोल्डन साड़ी लुक
एकट्रेस टीना दत्ता का ग्लैमरस लुक हर किसी को पसंद है। एकट्रेस ने यहां गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज वियर किया है। इस लुक में बेहद खूबसूरतस नजर आ रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जाह्नवी कपूर गोल्डन साड़ी लुक
फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कंजावरम सिल्क साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से पहना है। उन्होंने साड़ी को प्लेट बनाया है, सिंपल ब्लाइउ के साथ पतली नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी साड़ी लुक
नीता अंबानी का ये साड़ी लुक बेहद फेमस है। उन्होंने यहां टीसू सिल्क साड़ी वियर किया है, साथ में उन्होंने ग्रीन कलर के नेकलेस पहने हैं, जो बेहद रॉयल टच दे रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
दीपिका पादुकोण गोल्डम साड़ी लुक
दीपिका पादुकोण का गोल्डन साड़ी लुक ने कहर मचा दिया था। उन्होंने बनारसी सिलक साड़ी के साथ व्हाइट रंग की फूल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी नेकलेस और इयररिंग्स वियर किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
करिश्मा कपूर गोल्जन साड़ी लुक
करिश्मा कपूर हैवी सिल्क गोल्डन साड़ी में बेहद क्लासिक नजर आ रही है। उन्होंने साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज वियर किया है और मैचिंग नेकलेस पहना है।
Image credits: pinterest
Hindi
रानी मुूखर्जी गोल्डन साड़ी लुक
रानी मुखर्जी ने बनारसी सिल्क साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से पहना है, उनका ये लुक महिलाओं को पसंद आता है। उन्होंने साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज और हैवी पर्ल नेकलेस वियर किया है।