एकट्रेस टीना दत्ता का ग्लैमरस लुक हर किसी को पसंद है। एकट्रेस ने यहां गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज वियर किया है। इस लुक में बेहद खूबसूरतस नजर आ रही हैं।
फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कंजावरम सिल्क साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से पहना है। उन्होंने साड़ी को प्लेट बनाया है, सिंपल ब्लाइउ के साथ पतली नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहना है।
नीता अंबानी का ये साड़ी लुक बेहद फेमस है। उन्होंने यहां टीसू सिल्क साड़ी वियर किया है, साथ में उन्होंने ग्रीन कलर के नेकलेस पहने हैं, जो बेहद रॉयल टच दे रहा है।
दीपिका पादुकोण का गोल्डन साड़ी लुक ने कहर मचा दिया था। उन्होंने बनारसी सिलक साड़ी के साथ व्हाइट रंग की फूल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी नेकलेस और इयररिंग्स वियर किया है।
करिश्मा कपूर हैवी सिल्क गोल्डन साड़ी में बेहद क्लासिक नजर आ रही है। उन्होंने साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज वियर किया है और मैचिंग नेकलेस पहना है।
रानी मुखर्जी ने बनारसी सिल्क साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से पहना है, उनका ये लुक महिलाओं को पसंद आता है। उन्होंने साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज और हैवी पर्ल नेकलेस वियर किया है।