हर उम्र के लिए बेस्ट है गोल्डन साड़ी, अपने लुक के अनुसार करें स्टाइल
Hindi

हर उम्र के लिए बेस्ट है गोल्डन साड़ी, अपने लुक के अनुसार करें स्टाइल

टीना दत्ता गोल्डन साड़ी लुक
Hindi

टीना दत्ता गोल्डन साड़ी लुक

एकट्रेस टीना दत्ता का ग्लैमरस लुक हर किसी को पसंद है। एकट्रेस ने यहां गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज वियर किया है। इस लुक में बेहद खूबसूरतस नजर आ रही हैं।

Image credits: instagram
जाह्नवी कपूर गोल्डन साड़ी लुक
Hindi

जाह्नवी कपूर गोल्डन साड़ी लुक

फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कंजावरम सिल्क साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से पहना है। उन्होंने साड़ी को प्लेट बनाया है, सिंपल ब्लाइउ के साथ पतली नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहना है।

Image credits: instagram
नीता अंबानी साड़ी लुक
Hindi

नीता अंबानी साड़ी लुक

नीता अंबानी का ये साड़ी लुक बेहद फेमस है। उन्होंने यहां टीसू सिल्क साड़ी वियर किया है, साथ में उन्होंने ग्रीन कलर के नेकलेस पहने हैं, जो बेहद रॉयल टच दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

दीपिका पादुकोण गोल्डम साड़ी लुक

दीपिका पादुकोण का गोल्डन साड़ी लुक ने कहर मचा दिया था। उन्होंने बनारसी सिलक साड़ी के साथ व्हाइट रंग की फूल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी नेकलेस और इयररिंग्स वियर किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

करिश्मा कपूर गोल्जन साड़ी लुक

करिश्मा कपूर हैवी सिल्क गोल्डन साड़ी में बेहद क्लासिक नजर आ रही है। उन्होंने साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज वियर किया है और मैचिंग नेकलेस पहना है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रानी मुूखर्जी गोल्डन साड़ी लुक

रानी मुखर्जी ने बनारसी सिल्क साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से पहना है, उनका ये लुक महिलाओं को पसंद आता है। उन्होंने साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज और हैवी पर्ल नेकलेस वियर किया है।

Image credits: pinterest

चोटी पर आकर अटकेगा सबका दिल! बैसाखी में चुनें Harshaali से 6 हेयरस्टाइल

1/2 मीटर कपड़े में सिल जाएगा ब्लाउज, बनवाएं नुसरता भरुचा से 7 Blouse

कपड़ा लगेगा कम+खुला-खुला होगा फील, लहंगे पर बनवाएं वन शोल्डर ब्लाउज

स्लिम बॉडी के साथ Abs भी होंगें एक्सप्लोर! चुनें Palak Tiwari से 6 ब्लाउज