कपड़ा लगेगा कम+खुला-खुला होगा फील, लहंगे पर बनवाएं वन शोल्डर ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 12 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
लहंगे पर सिलवाएं वन शोल्डर ब्लाउज
गर्मियों के सीजन में अगर आप किसी शादी-पार्टी में जा रही है और लहंगा पहनना हैं, तो इसके साथ हवादार और खुला वन शोल्डर ब्लाउज बनाएं, जो आपको बहुत ही ग्लैमरस और सेक्सी लुक देगा।
Image credits: Instagram@barkhagorlabel
Hindi
प्लेन ब्लैक वन शोल्डर ब्लाउज
बनारसी फ्लोरल लहंगे के साथ अगर आप कुछ मॉडर्न और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर का रफल पैटर्न का वन शोल्डर ब्लाउज बनवाएं। जिसमें एक साइड पतली सी स्ट्रैप भी दी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रिल डिजाइन वन शोल्डर ब्लाउज
गर्मियों में आप पिंक कलर का मोनोक्रोमेटिक लहंगा भी बनवा सकती हैं। जिसमें सेम फैब्रिक का प्लीटेड स्कर्ट और वन शोल्डर ब्लाउज है, जिसे स्लीव्स पर फ्रिल डिजाइन में बनाया गया है।
Image credits: Instagram@desigirlguide
Hindi
सैटिन वन शोल्डर ब्लाउज
बटीक प्रिंट लहंगे के साथ आप ब्लैक सैटिन फैब्रिक में इस तरीके का स्लीवलेस वन शोल्डर ब्लाउज आधा मीटर कपड़े में बनवा सकती है। इसमें पीछे से बांधने के लिए डोरी का डिजाइन दें।
Image credits: Instagram@desigirlguide
Hindi
टिशू फैब्रिक से बनवाएं वन शोल्डर ब्लाउज
अदिति राव हैदरी की तरह गोल्डन कलर के हैवी लहंगे के साथ आप पीच कलर का टिशू फैब्रिक लेकर वन शोल्डर ब्लाउज बनवाएं। जिसमें पफ स्लीव्स दी हुई है।
Image credits: Instagram@designersplanets
Hindi
बेल स्लीव्स वन शोल्डर ब्लाउज
इस तरीके के वन शोल्डर ब्लाउज के साथ आपको चुन्नी कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसे वन शोल्डर में बनवाकर नीचे एक पल्लू की तरह ड्रेप दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@designersplanets
Hindi
स्ट्रैपी वन शोल्डर ब्लाउज
ब्लू कलर के जरी वर्क लहंगे के साथ आप इस तरीके का स्ट्रैप वाला वन शोल्डर ब्लाउज भी बनवा सकती है। जिसमें एक तरफ कट स्लीव दी हुई और दूसरी तरफ पतली सी स्ट्रैप है।