Office में पहली नजर में होगा प्यार, साड़ी के साथ पहनें 7 अजरक ब्लाउज
Hindi

Office में पहली नजर में होगा प्यार, साड़ी के साथ पहनें 7 अजरक ब्लाउज

डीप बैकनेक अजरक प्रिंट ब्लाउज
Hindi

डीप बैकनेक अजरक प्रिंट ब्लाउज

गर्मी के मौसम में आप अजरक प्रिंट का यह ब्लाउज डिजाइन अपने लिए बनवा सकती हैं। ब्लू कलर के कॉटन अजरक प्रिंट साड़ी का बैक काफी डीप रखा गया है। प्लेन साड़ी के साथ इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
मैरुन एंड ब्लैक अजरक प्रिंट साड़ी
Hindi

मैरुन एंड ब्लैक अजरक प्रिंट साड़ी

स्वीटहार्ट शेप में बने मैरुन अजरक प्रिंट ब्लाउज काफी बोल्ड लग रहा है। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ जोड़कर स्टाइलिश लग सकती हैं। समर के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
अजरक प्रिंट कॉलर स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

अजरक प्रिंट कॉलर स्लीवलेस ब्लाउज

अजरक प्रिंट कॉलर स्लीवलेस ब्लाउज भी आप ऑफिस जाने के लिए खरीद सकती हैं। आप चाहें तो सेम फैब्रिक लेकर टेलर से सिलवा सकती हैं या रेडीमेड मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक वी नेक अजरक प्रिंट ब्लाउज

ब्लैक कलर के अजरक प्रिंट ब्लाउज का गला वी शेप रखा गया है। इसके साथ स्लीवलेस भी है। क्लासिक लुक के लिए आप ब्लैक या व्हाइट प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। हर किसी की नजर होगी आप पर।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्यूल शेड्स अजरक प्रिंट ब्लाउज

इस ब्लाउज में दो तरह के प्रिंट का इस्तेमाल किया गया है। बॉटम जहां अजरक प्रिंट का फैब्रिक लगाया गया है। वहीं ऊपर में मैरुन लाइनिंग कपड़ा जोड़ा गया है। जो यूनिक लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

चोलीकट अजरक प्रिंट ब्लाउज

चोलीकट अजरक प्रिंट ब्लाउज भी काफी सोबर लुक देती है। आप चाहे तो इस डिजाइन में स्लीव्स भी जोड़ सकती हैं। मैचिंग या प्लेन साड़ी के साथ भी आप इस तरह के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज

फ्रंट हुक के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज ट्रेडिशनल लुक देता है। राउंड नेक वाले इस ब्लाउज को आप ब्लैक साड़ी के साथ जोड़कर कूल लुक पा सकती हैं। रेडीमेड मार्केट में सारे डिजाइन अवेलेबल है।

Image credits: pinterest

ना भारी ना हल्की पर होगा सबसे खास, 7gm में बनवाएं फ्लावर-लीफ Gold चेन

Full Sleeves का लौटा जमाना, सूट के साथ सिलवाएं 8 डिजाइंस

गर्मी का करें Game Over! Bagh Print Saree से पाएं AC की ठंडक

हनुमान जयंती 2025: अंजनी पुत्र बना देंगे बिगड़े काम, भेजें ये मैसेज