गर्मी के मौसम में आप अजरक प्रिंट का यह ब्लाउज डिजाइन अपने लिए बनवा सकती हैं। ब्लू कलर के कॉटन अजरक प्रिंट साड़ी का बैक काफी डीप रखा गया है। प्लेन साड़ी के साथ इसे पहन सकती हैं।
स्वीटहार्ट शेप में बने मैरुन अजरक प्रिंट ब्लाउज काफी बोल्ड लग रहा है। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ जोड़कर स्टाइलिश लग सकती हैं। समर के लिए परफेक्ट रहेगा।
अजरक प्रिंट कॉलर स्लीवलेस ब्लाउज भी आप ऑफिस जाने के लिए खरीद सकती हैं। आप चाहें तो सेम फैब्रिक लेकर टेलर से सिलवा सकती हैं या रेडीमेड मार्केट से खरीद सकती हैं।
ब्लैक कलर के अजरक प्रिंट ब्लाउज का गला वी शेप रखा गया है। इसके साथ स्लीवलेस भी है। क्लासिक लुक के लिए आप ब्लैक या व्हाइट प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। हर किसी की नजर होगी आप पर।
इस ब्लाउज में दो तरह के प्रिंट का इस्तेमाल किया गया है। बॉटम जहां अजरक प्रिंट का फैब्रिक लगाया गया है। वहीं ऊपर में मैरुन लाइनिंग कपड़ा जोड़ा गया है। जो यूनिक लग रहा है।
चोलीकट अजरक प्रिंट ब्लाउज भी काफी सोबर लुक देती है। आप चाहे तो इस डिजाइन में स्लीव्स भी जोड़ सकती हैं। मैचिंग या प्लेन साड़ी के साथ भी आप इस तरह के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
फ्रंट हुक के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज ट्रेडिशनल लुक देता है। राउंड नेक वाले इस ब्लाउज को आप ब्लैक साड़ी के साथ जोड़कर कूल लुक पा सकती हैं। रेडीमेड मार्केट में सारे डिजाइन अवेलेबल है।