Hindi

गर्मी का करें Game Over! Bagh Print Saree से पाएं AC की ठंडक

Hindi

मोटे बॉर्डर के साथ बाघ प्रिंट साड़ी

बाघ प्रिंट की रंगीनता और बॉर्डर की गहराई साड़ी को हल्का और ठंडक भरा एहसास देते हैं। ज्यादातर साड़ी के बॉर्डर पर मोटे, कंट्रास्टिंग बॉर्डर का इस्तेमाल किया जाता है, जो कमाल लगती है।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमलिस्ट बाघ प्रिंट साड़ी

बिना किसी एक्स्ट्रा डिजान या पैटर्न के, इसमें आपको साड़ी का फोकस सिर्फ बाघ प्रिंट पर होता है। ऐसी साड़ी हल्के फैब्रिक में आती है, जिसे पहनने पर आपको कूल और रिलैक्सिंग फील मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

फ्यूजन स्टाइल बाघ प्रिंट साड़ी

पारंपरिक बाघ प्रिंट को मॉडर्न ट्विस्ट में भी आप ऐसे बारीक कढ़ाई पैटर्न में ले सकती हैं। इस डिजाइन में साड़ी पर एक्स्ट्रा प्रिंटिंग वर्क भी है। इसमें आप स्मार्ट और कंफर्टेबल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सॉफ्ट टोन में बाघ प्रिंट साड़ी

अगर हल्के, मद्धम और एलीगेंट लुक पसंद हैं तो पेस्टल या वॉटरकलर टोन की बाघ प्रिंट साड़ी चुनें। इसमें रंगों की नर्मी ठंडक का अहसास कराती है और एथनिक स्टाइल में भी चार चांद लग जाते है।

Image credits: instagram
Hindi

सीमे-ए-आर्ट बाघ प्रिंट साड़ी

इस डिजाइन में साड़ी के किनारों या सीमा (सीमे) पर बाघ प्रिंट को एम्बेलिश किया जाता है। इन सीमाओं का फिनिश और पैटर्न साड़ी की मुख्य बॉडी से अलग दिखता है, जिससे कूलनेस साफ झलकती है।

Image credits: instagram
Hindi

विंटेज-टच बाघ प्रिंट साड़ी

ऐसी साड़ी में थोड़े फीके रंगों के साथ बाघ प्रिंट होता है और रेट्रो अंदाज की एम्बेलिशमेंट भी होती है। यह डिजाइन आपको एक कूल, पुरानी यादों की ठंडक और आकर्षण दोनों का अहसास कराता है।

Image credits: Gemini AI

हनुमान जयंती 2025: अंजनी पुत्र बना देंगे बिगड़े काम, भेजें ये मैसेज

50 Plus की ननद के चुभ जाएगा कांटा! भाभी पहनें शेफाली जरीवाला से 6 एंब्रॉयडरी ड्रेस

पलट जाएगा फैशन गेम ! Old Suit को फैंसी दुपट्टा संग दें क्लासिक स्टाइल

Lips बता देंगे लव-लाइफ, इनको मिलेगा 100% रोमांटिक पति