पलट जाएगा फैशन गेम ! Old Suit को फैंसी दुपट्टा संग दें क्लासिक स्टाइल
Hindi

पलट जाएगा फैशन गेम ! Old Suit को फैंसी दुपट्टा संग दें क्लासिक स्टाइल

सलवार सूट के साथ दुपट्टा की डिजाइन
Hindi

सलवार सूट के साथ दुपट्टा की डिजाइन

अक्सर सलवार सूट के दुपट्टे खराब हो जाते हैं। आप भी इस कारण सुंदर से सुंदर सूट नहीं पहनती हैं तो एक बार ये दुपट्टा जरूर खरीदें। जो पुराने से पुराने सूट में जान डाल देंगे। 

Image credits: Pinterest
फुलकारी दुपट्टा खरीदें
Hindi

फुलकारी दुपट्टा खरीदें

कॉटन से लेकर प्रिंट और प्लेन सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी किया जाता है। ये फूल-पत्ती डिजाइन के साथ वाइब्रेंट कलर में आता है। आप 300 रु तक इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क मल्टीकलर दुपट्टा
Hindi

थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क मल्टीकलर दुपट्टा

1000 की रेंज वाला ऐसा मल्टीकलर दुपट्टा भी वॉर्डरोब में होना चाहिए। जिसे आप अनारकली सूट से लेकर सोबर कुर्ता सेट तक कैरी कर सकती हैं। बाजार में ये आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट दुपट्टा की डिजाइन

सूट चाहे कोई भी रॉयल और क्लासी दिखना है तो क्लोसेट में वेलवेट दुपट्टा जरूर होना चाहिए। आप इसे कंट्रास्ट कलर में खरीदें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इससे आउटफिट इंहेंस होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी दुपट्टा की न्यू डिजाइन

दुपट्टा की बात हो और बनारसी दुपट्टा का नाम ना लिया जाए ये तो हो नहीं सकता है। गर्ल्स प्लेन सूट विद हैवी दुपट्टा पसंद करती हैं। ऐसे में बनारसी दुपट्टा भी आपके पास जरूर होना चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा दुपट्टा

सिल्क सूट के साथ हैवी और मैचिंग दुपट्टा का क्रेज चला गया है। आप फैशन और स्टाइल दोनों मेंटेन करना हैं तो 300 रु तक मिलने वाला ऑर्गंजा दुपट्टा खरीदें। ये इन दिनों खूब डिमांड में हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी दुपट्टा की डिजाइन

कंट्रास्ट और क्लासी लुक के लिए कलमकारी दुपट्टा से बढ़िया विकल्प शायद ही मिले। ये थोड़े महंगे होते हैं लेकिन सालों-साल चलते हैं। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Lips बता देंगे लव-लाइफ, इनको मिलेगा 100% रोमांटिक पति

पापा की पुरानी शर्ट को दें नया लुक, हैंड पेंटिंग से बनाएं कूल फैशन

हर मिनट प्यार लुटाएंगे सैयां! ब्रालेट छोड़ पहनें हैंगिंग Blouse Design

बेटे के लिए संस्कृत में 10 संस्कारी नाम, अर्थ जानकर गदगद हो जाएंगे आप