हर मिनट प्यार लुटाएंगे सैयां! ब्रालेट छोड़ पहनें हैंगिंग Blouse Design
Hindi

हर मिनट प्यार लुटाएंगे सैयां! ब्रालेट छोड़ पहनें हैंगिंग Blouse Design

हैगिंग ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

हैगिंग ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

वी नेक, ब्रालेट से लेकर फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन्स आप सबने पहने होंगे लेकिन इस बार ट्राई करें डोरी वाले हैगिंग ब्लाउज। जो लहंगा-साड़ी को बोल्ड बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। 

Image credits: social media
डबल डोरी हैगिंग ब्लाउज
Hindi

डबल डोरी हैगिंग ब्लाउज

लहंगा के साथ ब्लाउज की तलाश है तो डबल डोरी पर ऐसा हैगिंग ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ये हॉल्टर नेक की तर्ज पर हैं। इसे पहन आप किसी फिल्म की हीरोइन से कम तो नहीं लगने वाली हैं। 

Image credits: instagram
हॉल्टर नेक हैगिंग ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक हैगिंग ब्लाउज

बोल्ड लुक पसंद नहीं करती हैं तो कटआउट पैटर्न पर ऐसा हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल करें। जहां क्वार्टर स्लीव के साथ हॉल्टर नेक पर डीप स्टाइल ब्लाउज जोड़ा गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर डबल डोरी नहीं पसंद करती हैं तो मोनालिसा सा हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इसे पहन आप महफिल में मॉर्डन क्वीन लगेंगी। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैगिंग कोर्सेट टॉप ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज का जमाना फिर लौट आया है। आप फैशन एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं तो इसे ट्राई करें। फोटो में तो इसे स्लीवलेस रखा गया है हालांकि इसे वन या फिर नूडल्स स्ट्रिप भी खरीदें।

Image credits: Our own
Hindi

डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन

जो महिलाएं स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं वह हैगिंग स्टाइल डबल डोरी ब्लाउज खरीदें। इसे पहन आप सेसी लगेंगी। साथ ही ज्वेलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

हर वक्त भारी-भरकम ब्लाउज अच्छे नहीं लगते हैं। वॉर्डरोब में डबल स्ट्रिप पर ऐसा कटआउट ब्लाउज होना चाहिए। ये तो ज्यादा रिवीलिंग न बोल्ड। आप इसे हैवी-हल्की हर साड़ी संग स्टाइल करे।

Image credits: Pinterest

बेटे के लिए संस्कृत में 10 संस्कारी नाम, अर्थ जानकर गदगद हो जाएंगे आप

बैसाखी पर हाथों में रचाएं खूबसूरत Mehandi Design, देखें न्यू डिजाइन

मोगरे के फूलों सा महकेगा गोरा तन-बदन! चुनें Kritika Kamra से 6 लहंगे

न फंसेगी न फटेगी, इन 6 Fabric Saving Hacks से साड़ी रहेगी नई जैसी!