वी नेक, ब्रालेट से लेकर फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन्स आप सबने पहने होंगे लेकिन इस बार ट्राई करें डोरी वाले हैगिंग ब्लाउज। जो लहंगा-साड़ी को बोल्ड बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
लहंगा के साथ ब्लाउज की तलाश है तो डबल डोरी पर ऐसा हैगिंग ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ये हॉल्टर नेक की तर्ज पर हैं। इसे पहन आप किसी फिल्म की हीरोइन से कम तो नहीं लगने वाली हैं।
बोल्ड लुक पसंद नहीं करती हैं तो कटआउट पैटर्न पर ऐसा हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल करें। जहां क्वार्टर स्लीव के साथ हॉल्टर नेक पर डीप स्टाइल ब्लाउज जोड़ा गया है।
अगर डबल डोरी नहीं पसंद करती हैं तो मोनालिसा सा हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इसे पहन आप महफिल में मॉर्डन क्वीन लगेंगी। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीदें जा सकते हैं।
कोर्सेट ब्लाउज का जमाना फिर लौट आया है। आप फैशन एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं तो इसे ट्राई करें। फोटो में तो इसे स्लीवलेस रखा गया है हालांकि इसे वन या फिर नूडल्स स्ट्रिप भी खरीदें।
जो महिलाएं स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं वह हैगिंग स्टाइल डबल डोरी ब्लाउज खरीदें। इसे पहन आप सेसी लगेंगी। साथ ही ज्वेलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
हर वक्त भारी-भरकम ब्लाउज अच्छे नहीं लगते हैं। वॉर्डरोब में डबल स्ट्रिप पर ऐसा कटआउट ब्लाउज होना चाहिए। ये तो ज्यादा रिवीलिंग न बोल्ड। आप इसे हैवी-हल्की हर साड़ी संग स्टाइल करे।