कृतिका ने सिल्क ग्रीन बूटी प्रिंट चमकीला लहंगा और डोरी वाला ब्लाउज वियर किया है। साथ में कंट्रास्ट लाल दुपट्टा और सफेद फूल की माला कमाल दिखा रही है।
डीप वी नेक ब्लाउज में कृतिका ने टैशल लटकन वाला एंब्रॉयडरी लहंगा वियर किया है। लहंगे में खास मल्टीकलर ट्यूनिंग है जो इसे खास बना रहा है।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सिल्क लहंगे में जरी वर्क के साथ फ्लोरल वर्क भी किया है। साथ में पीच दुपट्टा पहन एक्ट्रेस डैशिंग लुक दे रही हैं।
नेट का हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा और साथ में अमेरिकन डायमंड के लटकन वाले ड्रॉप इयररिंग्स उन्हें अप्सरा सा खूबसूरत दिखा रहा हैं।
पिंक और पर्पल लहंगे का कॉम्बिनेशन देखने में खूब प्यारा लगता है। गोरी गर्ल्स पर ये कलर परफेक्ट कॉम्बिनेशन देता है। आप भी ऐसा लुक चुन सकती हैं।
रेड-ब्लू लहंगे का कॉम्बिनेशन भी परफेक्ट लग रहा है। आप चाहे तो टेलर को कंट्रासट फैब्रिक देकर कपड़ा सिलवा सकती हैं।