No Straps, No Stress! समर में बिना ब्रा के पहनें Trendy Padded Kurtis
Other Lifestyle Apr 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
वी-नेक पैडेड कुर्ती
फ्लेयर्ड कुर्ती अक्सर गर्मियों में कंफर्टेबल फील करने के लिए पहना जाता है, ऐसे में आप ब्रा की चुभन और टाइटनेस से परेशान है, तो इस तरह के पैडेड कुर्ती पहन खूबसूरती पा सकती हें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क एंब्रॉयडरी स्ट्रेपी कुर्ती
लॉन्ग लेंथ कुर्ती के इस डिजाइन में सिल्क के फैब्रिक के साथ एंब्रॉयडरी वर्क है। इस सूट में भी पट्टी वाली स्लीव है, लेकिन साथ में पैडेड सपोर्ट है, जिससे ब्रा पहनने की जरूरत नहीं है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रेपी अनारकली पैटर्न कुर्ती
स्ट्रेप वाले आउटफिट में ब्रा की पट्टी दिखने की दिक्कत ज्यादा रहती हैं, ऐसे में आप इस दिक्कत को दूर करना चाहती हैं, तो इस तरह के पैडेड अनारकली कुर्ती ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लॉक प्रिंट पैडेड कुर्ती
गर्मियों के लिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश कुर्ती सेट चाहिए तो ये हैंड ब्लॉक प्रिंट की पैडेड कुर्ती कॉन्ट्रास्ट पेंट के साथ मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ए-लाइन पैडेड कुर्ती
स्टाइलिश ऑफिस वियर के लिए ढूंढ रही हैं सुंदर सी कुर्ती तो ये ए-लाइन पैटर्न में इस तरह की पैडेड कुर्ती पेंट के साथ मिलेगी, जो गर्मियों के लिए आरामदायक पीस है।
Image credits: Pinterest
Hindi
टिशू सिल्क पैडेड कुर्ती
टिशू सिल्क फैब्रिक में ये शानदार कुर्ती पैडेड फिटिंग के साथ आएगी, जिसमें आपको एक्स्ट्रा ब्रा वियर पहनने की जरूरत नहीं है।