सूट में दिखेंगी सबसे हसीन, बनवाएं ये स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन
Hindi

सूट में दिखेंगी सबसे हसीन, बनवाएं ये स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन

Hindi

लेस डिजाइन स्लीव्स

अपने ऑफिस वियर के लिए नए डिजाइन की सूट बनवाने जा रही हैं, तो इन डिजाइन पर एक नजर डालें, आपको यहां से यूनिक और ट्रेंडी लुक के लिए ऑपशन मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार लेस स्लीव्स

गर्मियों के लिए सूट बनवा रही हैं तो अपने कुर्ती या सूट में नेट लेस लगवाएं। लूज सूट के साथ ये स्लीव्स में ये डिजाइन बेहद खास नजर आएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव्स

कॉटन कुर्ती के साथ आप अपने स्लीव्स में ये कट डिजाइन बनवाएं, ये आपको रेडिमेट सूट का लुक देगा।ऑफिस में आप इस तरह के स्लीव्स के साथ सबसे अलग और खास नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फूल स्लीव्स न्यू डिजाइन

आपको कम पैसों में क्लासिक लुक चाहिए तो आप अपने कुर्ते या सूट के स्लीव्स में ये डिजाइन बनवाएं। इसमें आपकी लुक निखर के आएगा। जिसमें आप स्टैंडड लुक पाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

लेयर कट स्लीव्स

ऐसे स्लीव्स लूट सूट के साथ बेहद आकर्षक नजर आते हैं। ज्यादातर पाकिस्तानी सूट में ये डिजाइन देखने को मिलते हैं। आप अपनी कुर्ती या सूट के लिए ये डिजाइन संभाल कर रख लें।

Image credits: instagram
Hindi

सटाइलिश स्लीव्स डिजाइन

अगर आप स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं को आपके लिए ये स्लीव्स डिजाइन परफेक्ट है। आपने अपने लुक को इस डिजाइन के साथ फैशनेबल टच दे सकती हैं।

Image credits: instagram

सुहागरात पर बेसब्र होंगे सैयां ! चुनें Elli AvrRam से हॉट साड़ी लुक्स

गर्मी में चुभने लगे टाइट-फिट सूट, तो स्टाइल करें ढीला-ढाला Flared Suit

गर्मियों में हाथ नहीं होंगे काले, पहनें 6 Full Sleeve Cotton Blouse

क्या खूब लगती हो.. कहेंगे सभी, ऑफिस में पहन लें नए Flower Print Tops