अपने ऑफिस वियर के लिए नए डिजाइन की सूट बनवाने जा रही हैं, तो इन डिजाइन पर एक नजर डालें, आपको यहां से यूनिक और ट्रेंडी लुक के लिए ऑपशन मिल जाएंगे।
गर्मियों के लिए सूट बनवा रही हैं तो अपने कुर्ती या सूट में नेट लेस लगवाएं। लूज सूट के साथ ये स्लीव्स में ये डिजाइन बेहद खास नजर आएंगे।
कॉटन कुर्ती के साथ आप अपने स्लीव्स में ये कट डिजाइन बनवाएं, ये आपको रेडिमेट सूट का लुक देगा।ऑफिस में आप इस तरह के स्लीव्स के साथ सबसे अलग और खास नजर आएंगी।
आपको कम पैसों में क्लासिक लुक चाहिए तो आप अपने कुर्ते या सूट के स्लीव्स में ये डिजाइन बनवाएं। इसमें आपकी लुक निखर के आएगा। जिसमें आप स्टैंडड लुक पाएंगी।
ऐसे स्लीव्स लूट सूट के साथ बेहद आकर्षक नजर आते हैं। ज्यादातर पाकिस्तानी सूट में ये डिजाइन देखने को मिलते हैं। आप अपनी कुर्ती या सूट के लिए ये डिजाइन संभाल कर रख लें।
अगर आप स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं को आपके लिए ये स्लीव्स डिजाइन परफेक्ट है। आपने अपने लुक को इस डिजाइन के साथ फैशनेबल टच दे सकती हैं।