सुहागरात पर बेसब्र होंगे सैयां ! चुनें Elli AvrRam से हॉट साड़ी लुक्स
Hindi

सुहागरात पर बेसब्र होंगे सैयां ! चुनें Elli AvrRam से हॉट साड़ी लुक्स

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

सुहागरात पर देसी तड़का लगाते हुए फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी करें। ये फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बढ़िया विकल्प है। एली ने स्क्वायर कट स्लीवलेस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram- elliavrram
बूटी वर्क प्रिंटेड साड़ी
Hindi

बूटी वर्क प्रिंटेड साड़ी

बूटी वर्क प्रिंटेड साड़ी ग्लैमरस लुक देने में कमी नहीं रखेगा। ऐली ने साड़ी को यूनिक वे में स्टाइल किया है जो वाकई सेसी लग रहा है। आप भी पार्टी लुक के लिए इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram- elliavrram
सिपंल कॉटन साड़ी
Hindi

सिपंल कॉटन साड़ी

एलीगेंट+संस्कारी दिखना चाहती हैं तो सिंपल कॉटन साड़ी से बढ़िया विकल्प शायद ही हो। आप 1 हजार के अंदर इसे खरीद सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज और ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram- elliavrram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

शादी के बाद पहली बार मायके आ रही हैं तो बनारसी सिल्क साड़ी से स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत गॉर्जियस लगती है। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी और फ्लोरल मेकअप संग वियर करें।

Image credits: instagram- elliavrram
Hindi

बॉर्डर वर्क टिश्यू साड़ी

ज्यादा पैसा नहीं खर्चा करना चाहती हैं तो 2 हजार रुपए कीरेंज में बॉर्डर वर्क टिश्यू साड़ी खरीद सकती हैं। आजकल ये बहुत पसंद की जा रही है। क्लासी लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: instagram- elliavrram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साटन साड़ी

साटन फैब्रिक पर फ्लोरल वर्क साड़ी यंग गर्ल्स पर खिलेगी।ऑफिस जाती हैं या पार्टी के लिए साड़ी खरीदना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। ऑनलाइन-रेडीमेड ऐसी साड़ी कई रेंज में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram- elliavrram
Hindi

जरी वर्क नेट साड़ी

जरी वर्क पर ये नेट साड़ी बोल्ड लुक के लिए परपेक्ट है। आप सुहागरात पर कुछ बोल्ड पर ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो इसे खरीदें। मिलती-जुलती डिजाइन 3 हजार रुपए तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram- elliavrram

गर्मी में चुभने लगे टाइट-फिट सूट, तो स्टाइल करें ढीला-ढाला Flared Suit

गर्मियों में हाथ नहीं होंगे काले, पहनें 6 Full Sleeve Cotton Blouse

क्या खूब लगती हो.. कहेंगे सभी, ऑफिस में पहन लें नए Flower Print Tops

सोन चिरैया सी सुंदर लगेगी दुलारी बिटिया! 5 स्टाइल से सजाएं लंबे बाल