सुहागरात पर देसी तड़का लगाते हुए फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी करें। ये फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बढ़िया विकल्प है। एली ने स्क्वायर कट स्लीवलेस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: instagram- elliavrram
Hindi
बूटी वर्क प्रिंटेड साड़ी
बूटी वर्क प्रिंटेड साड़ी ग्लैमरस लुक देने में कमी नहीं रखेगा। ऐली ने साड़ी को यूनिक वे में स्टाइल किया है जो वाकई सेसी लग रहा है। आप भी पार्टी लुक के लिए इसे रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram- elliavrram
Hindi
सिपंल कॉटन साड़ी
एलीगेंट+संस्कारी दिखना चाहती हैं तो सिंपल कॉटन साड़ी से बढ़िया विकल्प शायद ही हो। आप 1 हजार के अंदर इसे खरीद सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज और ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स पहनें।
Image credits: instagram- elliavrram
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
शादी के बाद पहली बार मायके आ रही हैं तो बनारसी सिल्क साड़ी से स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत गॉर्जियस लगती है। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी और फ्लोरल मेकअप संग वियर करें।
Image credits: instagram- elliavrram
Hindi
बॉर्डर वर्क टिश्यू साड़ी
ज्यादा पैसा नहीं खर्चा करना चाहती हैं तो 2 हजार रुपए कीरेंज में बॉर्डर वर्क टिश्यू साड़ी खरीद सकती हैं। आजकल ये बहुत पसंद की जा रही है। क्लासी लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।
Image credits: instagram- elliavrram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साटन साड़ी
साटन फैब्रिक पर फ्लोरल वर्क साड़ी यंग गर्ल्स पर खिलेगी।ऑफिस जाती हैं या पार्टी के लिए साड़ी खरीदना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। ऑनलाइन-रेडीमेड ऐसी साड़ी कई रेंज में मिल जाएंगी।
Image credits: instagram- elliavrram
Hindi
जरी वर्क नेट साड़ी
जरी वर्क पर ये नेट साड़ी बोल्ड लुक के लिए परपेक्ट है। आप सुहागरात पर कुछ बोल्ड पर ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो इसे खरीदें। मिलती-जुलती डिजाइन 3 हजार रुपए तक मिल जाएगी।