गर्मी में चुभने लगे टाइट-फिट सूट, तो स्टाइल करें ढीला-ढाला Flared Suit
Other Lifestyle Apr 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
हैंड ब्लॉक प्रिंट सूट
हैंड ब्लॉक प्रिंट में सूट ऑफिस वियर के लिए काफी स्टाइलिश और ट्रेडिश्नल लगता है। अपने लुक को करना है ब्यूटीफुल तो आप इश तरह के हैंड ब्लॉक वाली कुर्ती सेट ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंगरखा पैटर्न फ्लेयर्ड सूट
अंगरखा पैटर्न ये सूट दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपके बॉडी पर खिलेगा। ये सूट काफी स्टाइलिश और इंडियन टच के साथ मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ प्रिंट फ्लेयर्ड सूट
लीफ प्रिंट में ये फ्लेयर्ड सूट समर वियर के हिसाब से काफी स्टाइलिश है, इसमें आपको कॉन्ट्रास में पेंट भी मिल जाएगा जो कुर्ती के साथ खूब जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी-नेक प्लेन कटन कुर्ती सेट
प्रिंटेड से ज्यादा आजकल प्लेन सूट और कुर्ती का ट्रेंड है। अपने लिए लेना चाहती हैं कुच मिनमल और सिंपल पीस तो इस तरह के स्टाइलिश प्लेन कुर्ती सेट ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट फ्लेयर्ड सूट
फ्लोरल प्रिंट फ्लेयर्ड सूट की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद भी काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लगती है। कॉटन फैब्रिक में ये सूट गर्मियों के लिए आरामदायक है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टर नेकलाइन फ्लेयर्ड कुर्ती सेट
ऑफिस वियर के लिए हो या फिर आउटिंग के लिए आप अपने लुक को देना चाहती हैं क्लासी टच, तो इस तरह के स्टाइलिश हॉल्टर नेकलाइन वाली फ्लेयर्ड कुर्ती सेट ले सकती हैं।