एंटी-स्वेट पैड्स- ये पैड्स हल्के, डिस्पोजेबल या वॉशेबल होते हैं जिन्हें आप ब्लाउज के अंदर अंडरआर्म एरिया में अटैच कर सकती हैं। आइए जानें इनके समर सीजन के 7 शानदार फायदे।
ब्लाउज के अंदर लगाए गए एंटी-स्वेट पैड पसीने को तुरंत अब्ज़ॉर्ब कर लेते हैं। चाहे कपड़ा हल्का हो या डार्क, इसकी वजह से फैब्रिक पर कोई दाग नहीं बनता।
लगातार पसीने से ब्लाउज की लाइनिंग और अंडरआर्म एरिया जल्दी खराब होता है। इससे ब्लाउज धोना पड़ता है और फैब्रिक खराब होता है। पैड लगाने से कपड़ा गीला नहीं होता और उसकी लाइफ बढ़ती है।
मार्केट में मिलने वाले डिटैचेबल एंटी-स्वेट पैड्स को सिर्फ चिपकाना होता है या स्ट्रैप से अटैच करना होता है। मतलब कोई सिलाई या स्पेशल फिटिंग की जरूरत नहीं है।
₹100–₹150 के बजट में मिलने वाले ये पैड्स सिंगल यूज या वॉशेबल फॉर्म में आते हैं और इनका इस्तेमाल एकदम आसान है। हर फैशन के लवर्स को ये ऑप्शन जरूर पता होना चाहिए।
पसीने की स्मेल कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती है, खासकर गर्मियों की शादियों या ऑफिस में। स्वेट पैड्स इसे रोकते हैं और आपको फ्रेशनेस का अहसास देते हैं।
चाहे ब्लाउज हो, कुर्ता हो या टॉप – ये पैड्स हर आउटफिट के नीचे लग सकते हैं। और सबसे अच्छी बात, ये बाहर से बिल्कुल भी नजर नहीं आते।
अब आपको इस डर से अपनी पसंदीदा साड़ी या सिल्क ब्लाउज छोड़ने की जरूरत नहीं है कि स्वेट पैड लगाने से पसीना कभी बाहर तक दिखेगा। ये पैड हर तरह के फैब्रिक पर खूब यूज आते हैं।