पसीने की बू तक नहीं आएगी! एंटी-स्वेट पैड Blouse के 7 फायदे
Hindi

पसीने की बू तक नहीं आएगी! एंटी-स्वेट पैड Blouse के 7 फायदे

Hindi

एंटी-स्वेट पैड्स के फायदे

एंटी-स्वेट पैड्स- ये पैड्स हल्के, डिस्पोजेबल या वॉशेबल होते हैं जिन्हें आप ब्लाउज के अंदर अंडरआर्म एरिया में अटैच कर सकती हैं। आइए जानें इनके समर सीजन के 7 शानदार फायदे।

Image credits: social media
Hindi

पसीने के दाग से राहत

ब्लाउज के अंदर लगाए गए एंटी-स्वेट पैड पसीने को तुरंत अब्ज़ॉर्ब कर लेते हैं। चाहे कपड़ा हल्का हो या डार्क, इसकी वजह से फैब्रिक पर कोई दाग नहीं बनता। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लाउज की बढ़ती है लाइफ

लगातार पसीने से ब्लाउज की लाइनिंग और अंडरआर्म एरिया जल्दी खराब होता है। इससे ब्लाउज धोना पड़ता है और फैब्रिक खराब होता है। पैड लगाने से कपड़ा गीला नहीं होता और उसकी लाइफ बढ़ती है।

Image credits: social media
Hindi

सिलाई नहीं करानी पड़ती

मार्केट में मिलने वाले डिटैचेबल एंटी-स्वेट पैड्स को सिर्फ चिपकाना होता है या स्ट्रैप से अटैच करना होता है। मतलब कोई सिलाई या स्पेशल फिटिंग की जरूरत नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

किफायती और आसान ऑप्शन

₹100–₹150 के बजट में मिलने वाले ये पैड्स सिंगल यूज या वॉशेबल फॉर्म में आते हैं और इनका इस्तेमाल एकदम आसान है। हर फैशन के लवर्स को ये ऑप्शन जरूर पता होना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

पसीने की बदबू से छुटकारा

पसीने की स्मेल कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती है, खासकर गर्मियों की शादियों या ऑफिस में। स्वेट पैड्स इसे रोकते हैं और आपको फ्रेशनेस का अहसास देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हर आउटफिट के संग मैच

चाहे ब्लाउज हो, कुर्ता हो या टॉप – ये पैड्स हर आउटफिट के नीचे लग सकते हैं। और सबसे अच्छी बात, ये बाहर से बिल्कुल भी नजर नहीं आते।

Image credits: Pinterest
Hindi

डार्क या हल्के हर फैब्रिक पर यूज

अब आपको इस डर से अपनी पसंदीदा साड़ी या सिल्क ब्लाउज छोड़ने की जरूरत नहीं है कि स्वेट पैड लगाने से पसीना कभी बाहर तक दिखेगा। ये पैड हर तरह के फैब्रिक पर खूब यूज आते हैं।

Image credits: instagram

ऑफिस वूमेन अक्षय तृतीया पर खरीदें गोल्ड चेन, देखें यूनिक डिजाइन

बनठन चली देखो.. मोहल्लाभर कहेगा, पहनकर निकले नई चमकीली जूतियां

मोती+गुलाब सी चमकेगी Chhorii, पहनें सोहा अली खान सी 7 Sarees

ब्लाउज बैक से फंसा-फंसा? गर्ल्स जानें काम की 7 Tips