Hindi

ऑफिस वूमेन अक्षय तृतीया पर खरीदें गोल्ड चेन, देखें यूनिक डिजाइन

Hindi

लीफ डिजाइन गोल्ड चेन

सोना खरीदना हो तो अक्षय तृतीया पर खरीदें। ये दिन सोना खरदीने के लिए शुभ माना जाता है। आप अपने लिए ऐसे गोल्ड लीफ चेन डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डिजाइन गोल्ड चेन

रोजाना यूज के लिए आप ऐसे चेन डिजाइन अपने लिए पसंद करें। ये डिजाइन महिलाओं को बहुत पसंद आता है। इसमें आप क्लासी लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मोतियों वाला गोल्ड चेन

अगर आप कम पैसों में ही गोल्ड चेन खरीदना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन को सेव कर लें। ये आपको क्लासी और कूल लुक देगा। ये मोतियों वाला चेन आपके बजट में ही आपको मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड चेन

सिंपल गोल्ड चेन बेहद क्लासी और खूबसूरटत लुक देता है। आप इसे रेगुलर यूज में आसानी से वियर कर सकती हैं। इसमें आपको कोई तामझाम करने की जरूरत नहीं है।

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार चेन डिजाइन

अगर आपको कम बजट में हैवी चेन लेना है तो आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है। आप इस तरग के जालीदार तेन चेन खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मटर माला चेन डिजाइन

मटरमाला चेन डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं, आप अपने लुक एलिगेंट और रॉयल लुक देना चाहती हैं, तो आ इस तरह का मोतियों वाला यान मटर माला खरदी सकती हैं।

Image credits: pinterest

बनठन चली देखो.. मोहल्लाभर कहेगा, पहनकर निकले नई चमकीली जूतियां

मोती+गुलाब सी चमकेगी Chhorii, पहनें सोहा अली खान सी 7 Sarees

ब्लाउज बैक से फंसा-फंसा? गर्ल्स जानें काम की 7 Tips

गोल्ड+डायमंड अंगूठी का झंझट छोड़, फंकी लुक के लिए उंगलियों पर बनवा लें मिनी टैटू