अंगूठी का झंझट छोड़, फंकी लुक के लिए उंगलियों पर बनवा लें मिनी टैटू
Hindi

अंगूठी का झंझट छोड़, फंकी लुक के लिए उंगलियों पर बनवा लें मिनी टैटू

रिंग को छोड़ बनवाएं फिंगर टैटू
Hindi

रिंग को छोड़ बनवाएं फिंगर टैटू

सोने और हीरे के दाम तो आसमान छू रहे हैं, ऐसे में उंगलियों में अंगूठी पहनने की जगह आप सस्ता सुंदर सा मिनी टैटू फिंगर पर बनवा कर ट्रेंडी और फंकी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram@eudaemonica__
लेटेस्ट फिंगर टैटू डिजाइन
Hindi

लेटेस्ट फिंगर टैटू डिजाइन

अपनी रिंग फिंगर के ऊपर आप क्रॉस का साइन बनवाकर ऊपर एक हाफ सर्कल बनवाकर छोटा सा टैटू बनवाएं। चाहे तो दूसरी उंगली पर तीन डॉट टैटू से बनवाएं।

Image credits: Instagram@eudaemonica__
नेम इनिशियल टैटू
Hindi

नेम इनिशियल टैटू

अगर आप अपने पार्टनर, बच्चे या अपनी मां का नाम अपने हाथ पर लिखवाना चाहती हैं, तो इस तरीके से अंगूठे पर आप अपने लव वन का नेम इनिशियल जैसे-AV लिखवा सकती हैं।

Image credits: Instagram@eudaemonica__
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन टैटू

सेंटर फिंगर पर रिंग पहनने की जगह आप फंकी लुक के लिए इस तरह से एक बटरफ्लाई का डिजाइन बनवा सकते हैं। इसे पूरा ब्लैक कलर का फिल किया है।

Image credits: Instagram@ink_city_the_tattoo_studio
Hindi

लोटस डिजाइन टैटू

क्यूट और स्टाइलिश लुक के लिए कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर लोटस डिजाइन का टैटू बहुत ही खूबसूरत लगेगा। आप इसे सेंटर फिंगर पर बनवाएं। कमल ग्रहों के हिसाब से भी शुभ माना जाता है।

Image credits: Pinterest@Tattoo Build
Hindi

इंफिनिटी डिजाइन टैटू

रिंग फिंगर पर आप इस तरह का इंफिनिटी डिजाइन टैटू भी बनवा सकती हैं। इसके बीच में चाहे तो कोई नेम इनिशियल या डेट लिखवाकर इसे किसी को डेडिकेट करें।

Image credits: Pinterest@Tattoo Build
Hindi

हार्ट शेप्ड टैटू

अगर आप अपने पार्टनर के लिए कोई टैटू बनवाना चाहती हैं, तो उनका नाम लिखवाने की जगह इस तरह से जुड़े हुए दो दिल अपनी रिंग फिंगर पर बनवाएं। 

Image credits: Pinterest@Tattoo Rush

फुल सपोर्ट+खुलेपन का एहसास, गर्मी में बनवाएं डोरी ब्लाउज के 7 डिजाइंस

ढीली कुर्ती का लौटा जमाना ! गर्मी में नायरा कट सूट संग करें धमाका

पवनपुत्र सा बलशाली बनेगा बच्चा, हनुमान जयंती पर हो पैदा, तो दें ये 20 नाम

पजामी का गया जमाना, सूट के साथ सिलवाएं टेलर से लॉन्ग स्कर्ट