सोने और हीरे के दाम तो आसमान छू रहे हैं, ऐसे में उंगलियों में अंगूठी पहनने की जगह आप सस्ता सुंदर सा मिनी टैटू फिंगर पर बनवा कर ट्रेंडी और फंकी लुक पा सकती हैं।
अपनी रिंग फिंगर के ऊपर आप क्रॉस का साइन बनवाकर ऊपर एक हाफ सर्कल बनवाकर छोटा सा टैटू बनवाएं। चाहे तो दूसरी उंगली पर तीन डॉट टैटू से बनवाएं।
अगर आप अपने पार्टनर, बच्चे या अपनी मां का नाम अपने हाथ पर लिखवाना चाहती हैं, तो इस तरीके से अंगूठे पर आप अपने लव वन का नेम इनिशियल जैसे-AV लिखवा सकती हैं।
सेंटर फिंगर पर रिंग पहनने की जगह आप फंकी लुक के लिए इस तरह से एक बटरफ्लाई का डिजाइन बनवा सकते हैं। इसे पूरा ब्लैक कलर का फिल किया है।
क्यूट और स्टाइलिश लुक के लिए कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर लोटस डिजाइन का टैटू बहुत ही खूबसूरत लगेगा। आप इसे सेंटर फिंगर पर बनवाएं। कमल ग्रहों के हिसाब से भी शुभ माना जाता है।
रिंग फिंगर पर आप इस तरह का इंफिनिटी डिजाइन टैटू भी बनवा सकती हैं। इसके बीच में चाहे तो कोई नेम इनिशियल या डेट लिखवाकर इसे किसी को डेडिकेट करें।
अगर आप अपने पार्टनर के लिए कोई टैटू बनवाना चाहती हैं, तो उनका नाम लिखवाने की जगह इस तरह से जुड़े हुए दो दिल अपनी रिंग फिंगर पर बनवाएं।