Hindi

फुल सपोर्ट+खुलेपन का एहसास, गर्मी में बनवाएं डोरी ब्लाउज के 7 डिजाइंस

Hindi

क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज डिजाइन

सिंगल डोरी की जगह आप क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज टेलर से बनवा सकती हैं। यह ब्लाउज को सपोर्ट भी करेगा और बीच के एरिया को ओपन रखेगा। जिससे स्टाइलिश लुक आप पीछे से पाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल डोरी ब्लाउज डिजाइस

इन दिनों इस पैटर्न का ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में हैं। ऊपर और नीचे दो जगह डोरी लगाई जाती है। जिससे ब्लाउज अपनी जगह से हिलता नहीं है। साथ में यह काफी गॉर्जियस लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बैक एंड स्लीव्स डोरी ब्लाउज

इस ब्लाउज में डोरी को नीचे लगाया गया है। जिसकी वजह से ब्लाउज टाइट अपनी जगह पर है। इसके साथ स्लीव्स पर भी डोरी लगाकर स्टाइलिश लुक दिया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी शेप क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज

अगर आप अपने ब्लाउज को थोड़ा यूनिक टच देना चाहती है तो इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। वी शेप कट में क्रिस क्रॉस डोरी लगाया गया है। बैक ज्यादा रिवील भी नहीं हो रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी शेप डोरी ब्लाउज

अगर बैक का गला बहुत ज्यादा डीप रख रही हैं तो फिर नीचे डोरी लगाएं। इससे ये ना सिर्फ स्टाइलिश लगेगा, बल्कि ब्लाउज को टाइट भी रखेगा जिससे वो अपनी जगह से हिलेगा नहीं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल डोरी क्रिस क्रॉस डिजाइंस

अगर आप अपने बैक को पूरी तरह ओपन रखना चाहती हैं तो फिर यह डोरी डिजाइंस आपके लिए हैं। फ्रंट को टाइट रखने के लिए क्रिस क्रॉस डोरी डिजाइन बनाया गया है। बैक भी ओपन है।

Image credits: pinterest

ढीली कुर्ती का लौटा जमाना ! गर्मी में नायरा कट सूट संग करें धमाका

पवनपुत्र सा बलशाली बनेगा बच्चा, हनुमान जयंती पर हो पैदा, तो दें ये 20 नाम

पजामी का गया जमाना, सूट के साथ सिलवाएं टेलर से लॉन्ग स्कर्ट

सांवली सूरत देख नहीं रिजेक्ट करेंगे लड़के वाले, 1st मीट में पहनें शिल्पा राव सी साड़ी