Hindi

सांवली सूरत देख नहीं रिजेक्ट करेंगे लड़के वाले, पहनें शिल्पा सी साड़ी

Hindi

शिल्पा राव के साड़ी लुक

सिंगिंग सेंसेशन शिल्पा राव न सिर्फ अपनी गायकी बल्कि अपने लुक्स के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। भोली सी सूरत और सांवली रंगत में भी वह कमाल लगती हैं। 

Image credits: Instagram@shilparao
Hindi

पीच+पिंक कलर साड़ी

डस्की स्किन टोन पर पीच पिंकिश कलर बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे शिल्पा राव ने कोसा सिल्क की पिंकेश साड़ी पहनी हैं, जिसके ऊपर पीच कलर का बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@shilparao
Hindi

आइवरी या ऑफ व्हाइट साड़ी

डस्की या सांवली स्किन टोन पर आइवरी और ऑफ व्हाइट कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे शिल्पा ने सिल्क की ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है। जिस पर गोल्डन कलर के जरी का काम ऑल ओवर है।

Image credits: Instagram@shilparao
Hindi

सांवली सूरत पर खिलेगी काली साड़ी

ब्लैक कलर हर स्किन टोन पर परफेक्ट लगता है। आप शिल्पा की तरह ब्लैक कलर की क्रेप साड़ी पहनें। इसके ऊपर व्हाइट कलर का पतला सा बॉर्डर दिया है। 

Image credits: Instagram@shilparao
Hindi

मेहरून साड़ी करें वियर

डस्की स्किन टोन पर रेड कलर की जगह मेहरून कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे शिल्पा ने ग्लॉसी सिल्क फैब्रिक में मेहरून कलर की साड़ी पहनी है। इसके ऊपर सिल्वर कलर का चौड़ा बॉर्डर है।

Image credits: Instagram@shilparao
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी लुक

शिल्पा राव की तरह आप अपने इन लॉस के साथ फर्स्ट मीट में रॉयल ब्लू कलर की ग्लॉसी सिल्क साड़ी पहनें। यह आपको रॉयल लुक देने के साथ ही बहुत ही एलिगेंट और खूबसूरत दिखाएगी। 

Image credits: Instagram@shilparao

कट स्लीव में फुल बट! कम रेट में चुनें 7 Suits For Women

56 की उम्र में जवां बेटी की लगेंगी बहन, चुनें Bhagyashree सी 7 साड़ी

रब दी मेहर से गूंज उठेगा आंगन, लाडली का रखें स्टाइलिश और पॉपुलर नाम

शॉर्ट कुर्ती में बनवाएं क्लासिक नेक डिजाइन, मांगकर पहनेगी बेस्टी