Hindi

56 की उम्र में जवां बेटी की लगेंगी बहन, चुनें Bhagyashree सी 7 साड़ी

Hindi

मल्टीकलर गोल्डन सिल्क साड़ी

भाग्यश्री मल्टीकलर गोल्डन सिल्क साड़ी में खूबसूरत हसीना लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज जोड़कर मॉर्डन लुक पा सकती हैं।

Image credits: humaraapna.com
Hindi

ऑरेंज बंधनी बनारसी साड़ी

ऑरेंज कलर के बंधनी बनारसी साड़ी पहनकर आप किसी भी इवेंट की जान बन सकती हैं। इसके साथ भाग्यश्री की तरह सिल्वर नेकलेस पहनें। 

Image credits: humaraapna.com
Hindi

मैंगो येलो बनारसी बंधनी साड़ी

मैंगो येलो बनारसी बंधनी साड़ी में 56 की भाग्यश्री 30 की लग रही हैं। बेटी की शादी में आप इस तरह से खुद को तैयार कर सकती हैं।

Image credits: humaraapna.com
Hindi

आइवरी पिंक प्योर सिल्क बंधनी साड़ी

आइवरी पिंक प्योर सिल्क बंधनी साड़ी काफी गॉर्जियस लगती है। भाग्यश्री की तमाम साड़ी आपको humaraapna.com पर मिल जाएगी। 

Image credits: humaraapna.com
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

अगर आप लाइटवेट साड़ी पहनने की शौकीन है तो भाग्यश्री की तरह ब्लैक सीक्वेंस साड़ी चुन सकती हैं। कॉकटेल पार्टी में इस तरह की साड़ी के साथ रेड लिपस्टिक लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन प्लेटेड साड़ी

अगर किटी पार्टी में जाना है तो आप इस तरह की ग्रीन प्लेटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। मैचिंग इयरिंग्स और नेकलेस से लुक को कंप्लीट करें। इस तरह की साड़ी आपको 2-3 हजार में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गोल्डन जरी वर्क साड़ी

रेड कलर की साड़ी पर गोल्डन का हैवी काम किया गया है। इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी जंचती है। पर्व त्योहार से लेकर किसी भी पार्टी में आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

रब दी मेहर से गूंज उठेगा आंगन, लाडली का रखें स्टाइलिश और पॉपुलर नाम

शॉर्ट कुर्ती में बनवाएं क्लासिक नेक डिजाइन, मांगकर पहनेगी बेस्टी

बिन रंगों के भी दिखेंगी खूब रंगीली! चुनें आइवरी से लेकर गोल्ड तक 6 साड़ी

मजनू बन पीछे-पीछे घूमेंगे शोहर जी, लहंगे के ब्लाउज में बनवाएं बो डिजाइन