Hindi

मजनू बन पीछे-पीछे घूमेंगे शोहर, लहंगे के ब्लाउज में बनवाएं बो डिजाइन

Hindi

ब्लाउज में बनवाएं बो डिजाइन

अगर लहंगे पर आप सिंपल से ब्लाउज को ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो इस तरीके से एक स्क्वायर कट करवाकर नीचे बांधने के लिए बो पैटर्न डिजाइन डलवाएं।

Image credits: Instagram@blouse_saree_trends
Hindi

फ्लावर बो डिजाइन

सिंपल से स्क्वायर बो की जगह आप इस तरह का राउंड शेप का फ्लावर डिजाइन का बो भी बैकलेस ब्लाउज में पीछे लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram@blouse_saree_trends
Hindi

पिरामिड शेप ब्लाउज डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप इस तरह का पिरामिड शेप दें। नीचे से प्लीट्स डलवा कर एक फ्लावर डिजाइन का बो बीच में लगवाएं।

Image credits: Instagram@blouse_saree_trends
Hindi

डीप वी नेक बो डिजाइन

गोल्डन कलर में इस तरह का ब्लाउज आपके वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिसे डीप वी नेक लाइन में बनाया गया है और नीचे गोल्डन कलर का एक बड़ा सा बो लगा है।

Image credits: Instagram@blouse_saree_trends
Hindi

कॉटन बो डिजाइन ब्लाउज

गर्मियों में कॉटन लहंगे के साथ आप सेल्फ वर्क किया हुआ कॉटन का ब्लाउज ले सकती हैं। जिसमें डीप राउंड नेक देकर बो डिजाइन बना है।

Image credits: Instagram@blouse_saree_trends
Hindi

सैटिन बैकलेस बो डिजाइन ब्लाउज

लहंगे पर मॉर्डन लुक अपनाने के लिए ग्रे कलर का सैटिन फैब्रिक लेकर उसे डीप पिरामिड शेप कट देकर ब्लाउज बनवाएं और नीचे से सेम फैब्रिक का बड़ा सा बो बनवाएं।

Image credits: Pinterest

भंवरा बनकर आगे-पीछे मडराएंगे पिया जी! पहनें तितली प्रिंट के 5 लहंगे

कद-काठी लगेगी परफेक्ट, लंबी-चौड़ी लड़कियां चुनें गौहर खान से 6 ब्लाउज

ब्लैकआउट हो जाएगा बाबू-सोना का दिल! चुनें गौहर खान सी 7 साड़ी

पुरानी जींस से बनाएं 6 ट्रेंडी आउटफिट! देखकर सब पूछेंगे दाम और दुकान!