पुरानी जींस से बनाएं 6 ट्रेंडी आउटफिट! देखकर सब पूछेंगे दाम और दुकान!
Hindi

पुरानी जींस से बनाएं 6 ट्रेंडी आउटफिट! देखकर सब पूछेंगे दाम और दुकान!

एंब्रॉयडेड टॉप
Hindi

एंब्रॉयडेड टॉप

एंब्रॉयडरी वर्क वाली ये कोर्सेट टॉप आपके बॉटम वियर के साथ लगेगी एकदम क्लासी और लग्जरी। टॉप की ये डिजाइन बेहद स्टाइलिश और क्लासी है।

Image credits: Pinterest
बटरफ्लाई टॉप
Hindi

बटरफ्लाई टॉप

बटरफ्लाई पैटर्न में आजकल ऐसे टॉप और ब्लाउज ट्रेंड में है, आप इस तरह के ब्लाउज अपने टेलर से कहकर जींस के कपड़े से बनावा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
रोज़ मोटीफ मिनी स्कर्ट
Hindi

रोज़ मोटीफ मिनी स्कर्ट

रोज मोटीफ स्टाइल में ये स्टाइलिश और ग्लैमरस मिनी स्कर्ट आप को सुपर स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा, ये मिनी स्कर्ट दिखने में भले कॉम्प्लेक्स लग रहा है, लेकिन इसे आसानी से बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रील टॉप विथ वन साइड स्ट्रेप

हसबैंड की जींस को काटकर आप अपनी बेटी के लिए इस तरह के फ्रील वली टॉप डिजाइन कर सकती हैं, इसमें ये हैवी फ्रील बचे हुए जींस के फैब्रिक से ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रॉप टॉप

क्रॉप टॉप आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में अपने पुराने जींस से इस तरह के स्टाइलिश क्रॉप टॉप बनाएं और पाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोर्सेट स्टाइल टॉप

जींस को रियूज करके आप इस तरह के ऑफ शोल्डर कोर्सेट टॉप भी बनावी सकती हैं। जींस के छोटे-छोटे कतरन को इस्तेमाल करके इस तरह फ्लावर बनाकर टॉप को यूनिक क्रिएटीविटी दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Pakistani Suit के 7 गजब डिजाइन, गौहर खान की अलमारी से चुराएं

फैशन को दें नया तड़का, अब मैचिंग नहीं वियर करें सेटिंग दुपट्टा

तेरे मस्त-मस्त दो नैन.. छोटी आंखें दिखेंगी बड़ी, लगाएं 6 खास Eyeliner

AC-कूलर की बबल रैप को फेंके नहीं, बच्चों को सिखाएं मजेदार क्राफ्ट