एंब्रॉयडरी वर्क वाली ये कोर्सेट टॉप आपके बॉटम वियर के साथ लगेगी एकदम क्लासी और लग्जरी। टॉप की ये डिजाइन बेहद स्टाइलिश और क्लासी है।
बटरफ्लाई पैटर्न में आजकल ऐसे टॉप और ब्लाउज ट्रेंड में है, आप इस तरह के ब्लाउज अपने टेलर से कहकर जींस के कपड़े से बनावा सकते हैं।
रोज मोटीफ स्टाइल में ये स्टाइलिश और ग्लैमरस मिनी स्कर्ट आप को सुपर स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा, ये मिनी स्कर्ट दिखने में भले कॉम्प्लेक्स लग रहा है, लेकिन इसे आसानी से बना सकते हैं।
हसबैंड की जींस को काटकर आप अपनी बेटी के लिए इस तरह के फ्रील वली टॉप डिजाइन कर सकती हैं, इसमें ये हैवी फ्रील बचे हुए जींस के फैब्रिक से ले सकती हैं।
क्रॉप टॉप आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में अपने पुराने जींस से इस तरह के स्टाइलिश क्रॉप टॉप बनाएं और पाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट।
जींस को रियूज करके आप इस तरह के ऑफ शोल्डर कोर्सेट टॉप भी बनावी सकती हैं। जींस के छोटे-छोटे कतरन को इस्तेमाल करके इस तरह फ्लावर बनाकर टॉप को यूनिक क्रिएटीविटी दे सकती हैं।