Hindi

AC-कूलर की बबल रैप को फेंके नहीं, बच्चों को सिखाएं मजेदार क्राफ्ट

Hindi

बबल रैप से बनाएं क्रिएटिव आर्ट

कोई भी नहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटम या नए सामान में बबल रैप जरूर निकलती होगी। इसे आप कट करके डबल शेड कलर में पेंट करें और इसके क्यूट से हॉट एयर बैलून शेप शीट पर बनाएं।

Image credits: Pinterest@Kids Art & Craft
Hindi

बबल रैप किड्स क्राफ्ट

बबल रैप को राउंड कट करके आप उसके नीचे ऑक्टोपस का शेप दें और इसे क्लीन व्हाइट शीट पर स्टिक करके रंग बिरंगे कलर पेंट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बबल रैप से बनाएं टर्टल

बबल रैप को ग्रीन कलर का पेंट करके राउंड शेप में कट करें। एक शीट पर टर्टल का फेस, हाथ-पैर बनाएं और उसके ऊपर बबल रैप को स्टिक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाइनएप्पल शेप क्रिएट करें

बबल रैप का इस्तेमाल करके आप पाइनएप्पल भी बना सकते हैं। इसे ओवल शेप का कट करें, येलो कलर का पेंट करें। ऊपर से ग्रीन कलर की शीट लेकर इसके स्टैंप बनाएं।

Image credits: Pinterest@Amelie
Hindi

बबल रैप से बनाएं फिश

क्यूट सी फिश बनाने के लिए आप बबल रैप को राउंड शेप में कट करें और व्हाइट बेस कलर के साथ दूसरे ब्राइट कलर पेंट करें। आंख और मुंह बनाएं और इसे ब्लू कलर की शीट पर चिपकाएं।

Image credits: Pinterest@Amelie
Hindi

स्टैंपिंग आर्ट करें

बबल रैप का इस्तेमाल करके आप स्टैंपिंग आर्ट करें। इसे रेक्टेंगल या पेंटागन शेप में कट करके किसी सॉलिड चीज पर स्टिक करें। इसपर कलर लगाएं और प्लेन शीट पर स्टैंपिंग करके ड्राइंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बबल रैप से बनाएं वॉल हैंगिंग

एक पुरानी प्लास्टिक या थर्माकोल की प्लेट लेकर आप उसे हाफ कट करके येलो कलर का पेंट करें। उस पर आंखें बनाएं। बबल रैप को लंबे-लंबे स्ट्रिप में कट करके येलो पेंट करें।

Image credits: Pinterest

बाबू बोलेंगे Wow! कॉटन साड़ी संग पहनें Dabu Print Blouse

ऑफिस साड़ी में लगें सुपर ग्लैमरस, पहनें Readymade Blouse के 7 Design

इस साल बैसाखी पर दिखें रॉयल+ग्रेसफुल, पहनें नए डिजाइन की पंजाबी सूट

छोरी लगेगी हिप-हॉप! 1st फ्रेशर में पहनें Criss Cross Blouse