Hindi

छोरी लगेगी हिप-हॉप! 1st फ्रेशर में पहनें Criss Cross Blouse

Hindi

शिमर क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन

पार्टीवियर साड़ी के साथ पहनने के लिए ये सिल्वर शिमर क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन एकदम सही है। इस ब्लाउज में एक स्टाइलिश क्रिस क्रॉस हॉल्टर नेक डिजाइन है और जटिल सीक्विन की कढ़ाई है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रिस्टल कढ़ाई क्रिस-क्रॉस ब्लाउज

क्रिस्टल कढ़ाई के सजा ये क्रिस क्रॉस पैटर्न ब्लाउज भी शानदार है। ये न केवल आपके कर्व्स को हाइलाइट करेगा बल्कि बेहतरीन सपोर्ट भी देगा। आपको फ्रेशर पार्टी के लिए ऐसे पीस लेना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन

आप ऑप्शन में ऐस एक शानदार सीक्विन क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन भी रख सकती हैं जो मैचिंग लहंगे के साथ पहनने के लिए एकदम सही है। इसमें ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ लुक को पूरा करें।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन डीप नेक क्रिस क्रॉस ब्लाउज

अपने एथनिक लुक को एक शानदार टच देने के लिए आप ऐसा गोल्डन डीप नेक क्रिस क्रॉस ब्लाउज चुनें। ये आपको ठाठ के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। ऐसे ब्लाउज पर प्लाजो पैंट के साथ वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

बारीक वर्क हॉल्टर नेक क्रिस क्रॉस ब्लाउज

इस सिल्वर हॉल्टर नेक क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन पर विचार करें। सफेद और मेटैलिक सेक्विन एम्बेलिशमेंट से इसे सजाया गया है, जो आउटफिट में चमक जोड़ रहा है। साथ ही इसमें एक कटआउट है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ऑफ शोल्डर क्रिस क्रॉस ब्लाउज

ये ऑफ शोल्डर नेक वाला एक प्लेन क्रिस क्रॉस ब्लाउज है। जिसमें स्ट्रेचेबल फैब्रिक का यूज किया गया है। इसकी सादगी ही इसे यूनिक बना रही है। आप प्लेन साड़ी संग इसे ट्राई करें।

Image credits: social media

Mocha Mousse कलर आउटफिट: पहनें और पाएं नीता अंबानी सी ग्लैम और क्लास

20min में मिल जाएंगे चमकदार बाल,घर पर बनाकर लगाएं 7 DIY हेयर मास्क

ढेरों नखरे उठाएंगे पति देव, पत्नी पहन लें अनुपमा की डिम्पी से 7 लहंगे

सहेलियों के सामने दिखाएं क्लास ! चुनें Fancy कॉलर नेक Blouse Designs