सहेलियों के सामने दिखाएं क्लास ! चुनें Fancy कॉलर नेक Blouse Designs
Hindi

सहेलियों के सामने दिखाएं क्लास ! चुनें Fancy कॉलर नेक Blouse Designs

कॉलर नेक ब्लाउज
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

स्लीवलेस से लेकर ब्रालेट ब्लाउज की न्यू-फैंसी डिजाइन आपने पहना होगा लेकिन आज हम आपके लिए  जो कॉलर नेक ब्लाउज लाये हैं। जो महंगी-हल्की दोनों साड़ियों को क्लासी लुक देता है। 

Image credits: Pinterest
वी नेक कॉलर ब्लाउज
Hindi

वी नेक कॉलर ब्लाउज

वी नेक कॉलर ब्लाउज वॉर्डरोब में पड़ी पुरानियों साड़ी को स्टाइल करने के लिए बढ़िया है। ये बहुत एलीगेंट लगता है। आप इसे पहनकर मेम साहब दिखेंगी। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: social media
मैंडरिन कॉलर नेक ब्लाउज
Hindi

मैंडरिन कॉलर नेक ब्लाउज

मैंडरिन कॉलर नेक ब्लाउज फॉर्मल लुक के लिए परपेक्ट है। ज्यादा ज्वेलरी नहीं पसंद हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप टेलर से फुल या फिर क्वार्टर स्लीव पर ऐसा ब्लाउज स्टिच कराएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टर्टल नेक कॉलर ब्लाउज

टर्टल नेक कॉलर कंधों को सटा हुआ दिखाता है। आपकी बाजू या फिर कंधे चौड़े हैं तो उन्हें मेंनटेन करने के लिए इसे कैरी कर सकती हैं। आजकल रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यू नेक कॉलर ब्लाउज

ऑफिस जाती है तो क्लोसेट में यू नेक कॉलर ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये प्लेन और कॉटन साड़ी के साथ अच्छा लगेगा। आप सोबर लुक के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शर्ट कॉलर नेक ब्लाउज

शर्ट स्टाइल कॉलर ब्लाउज साड़ी के अलाव लहंगा या फिर स्कर्ट संग भी पेयर किया जा जाता है। ये क्यूट और स्मार्ट लुक देगा। इसे पहन आप पंजाब की कटरीना कैफ से कम तो नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: Pinterest

फिल्मी लुक+बजट स्टाइल ! ₹1500 में रिक्रिएट करें Kajol के Saree Looks

देवर की बारात में होंगे भाभी के ठाठ, चबी वूमेन पहनें दिव्यांका त्रिपाठी से लहंगे

छोटे बाल 5Min में लगेंगे लंबे! बैसाखी पर बनाएं 7 Paranda Hairstyles

अगर आप भी नहीं पहनती शॉर्ट ड्रेस, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट