अगर आप भी नहीं पहनती शॉर्ट ड्रेस, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट
Hindi

अगर आप भी नहीं पहनती शॉर्ट ड्रेस, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट

स्किन टाइट लॉग स्कर्ट और क्रॉप टॉप
Hindi

स्किन टाइट लॉग स्कर्ट और क्रॉप टॉप

समर वेकेशन पर जाना हो और समझ नहीं आ रहा की क्या पहनें तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप यहां अपने अनुसार ड्रेस चुन सकती हैं। आपको अपने लिए बेस्ट आउटफिट आइडिया मिल जाएगा।

Image credits: shivanifashioncreation- instagram
फु स्लीवल्स टॉप और लॉग स्कर्ट
Hindi

फु स्लीवल्स टॉप और लॉग स्कर्ट

गर्मियों में घूमने का प्लान बना रही हैं तो आप इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं। इसमें आप बेहद कम्फर्टेबल फील करेंगी। ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगा।

Image credits: shivanifashioncreation- instagram
पफ स्लीव्स लॉग वन पीस
Hindi

पफ स्लीव्स लॉग वन पीस

समर ट्रीप पर जानें का प्लान है तो आप शॉर्ट ड्रेस की जगह इस आउटफिट को पहनें, तो आपका लुक कमाल का नजर आएगा। आप इसमें स्टाइलिश और कूल लगेगी।

Image credits: shivanifashioncreation- instagram
Hindi

ब्लैक फ्रॉक वन पीस

ब्लैक फ्रॉक वन पीस के साथ आप गर्मियों में खुद को फ्लॉट कर सकती हैं। इसमें आप बेहद क्लासिक लगेंगी। आप इस ड्रेस को समर में जरूर ट्राई करें।

Image credits: shivanifashioncreation- instagram
Hindi

स्लीवलेस वन पीस गाउन

स्लीवलेस वन पीस गाउन के साथ समर वेकेशन में कूल रहकर मस्ती कर सकेंगे। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकती हैं।

Image credits: shivanifashioncreation- instagram
Hindi

डांगरी स्टाइल में पहने स्कर्ट और टॉप

गर्मियों में आरामदायक और ढीला कपड़ा पहनना हो तो आप ऐसे कपड़ों में खुद को स्मार्ट लुक दें। इसमें आप अपने पसंद का टॉप पहन सकती हैं।

Image credits: shivanifashioncreation- instagram

गर्मियों में फील करेंगी खुला-खुला, चुनें 6 फैंसी स्लीवलेस वीनेक ब्लाउज

वोट्टी लगेगी पटाखा! बैसाखी पर दिलाएं Shehnaaz Gill से पंजाबी पटियाला

ना उलझेंगे ना बिखरेंगे बाल रहेंगे सेट, गर्मी में साड़ी पर बनाएं 8 Hairstyle

लगेंगी No.1 पंजाबन+पटोला, बैसाखी के लिए खरीदें 7 फैन्सी पटियाला सूट