यह हेयरस्टाइल गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बालों को पीछे की तरफ लो बन में सेट करें और एक गजरा या फूल लगा दें। क्लासी भी लगेगा और पसीना भी नहीं सताएगा।
साड़ी के साथ साइड से बनी हुई ब्रेड और फिर लो बन में ट्विस्ट करके बांधना एक ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक देता है। ये हेयरस्टाइल फंक्शन या शादी के लिए बेस्ट है।
अगर आप अपने घने बालों को खुला रखना पसंद करती हैं तो फिर बेवी टच देते हुए कुछ इस तरह से स्टाइल करें। साइड से पिनअप करें और बालों में सिंगल फ्लावर लगाएं।
साड़ी के साथ लो या मिड पोनीटेल बनाकर उसमें थोड़ा ट्विस्ट ऐड करें। यह लुक फॉर्मल या कैजुअल किसी भी फंक्शन के लिए फिट है।
अगर आप साड़ी में ट्रेडिशनल लुक रखना चाहती हैं तो मिड पार्टेड के साथ चोटी बनाएं। ये काफी सुंदर लगेंगे। इसे बनाना भी आसान है।
अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो मिड-पार्ट करके स्लीक लो बन बनाएं। साड़ी के साथ यह हेयरस्टाइल बेहद शालीन और ग्रेसफुल लगता है।
अगर आप ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो ब्रेड्स बनाकर उन्हें साड़ी के साथ कैरी करें। ये हेयरस्टाइल आपको यंग और कूल लुक देगा।