ना उलझेंगे ना बिखरेंगे रहेंगे सेट,गर्मी में साड़ी पर बनाएं 8 Hairstyle
Hindi

ना उलझेंगे ना बिखरेंगे रहेंगे सेट,गर्मी में साड़ी पर बनाएं 8 Hairstyle

लो बन (Low Bun)
Hindi

लो बन (Low Bun)

यह हेयरस्टाइल गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बालों को पीछे की तरफ लो बन में सेट करें और एक गजरा या फूल लगा दें। क्लासी भी लगेगा और पसीना भी नहीं सताएगा।

Image credits: instagram
साइड ब्रेडेड बन (Side Braided Bun)
Hindi

साइड ब्रेडेड बन (Side Braided Bun)

 साड़ी के साथ साइड से बनी हुई ब्रेड और फिर लो बन में ट्विस्ट करके बांधना एक ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक देता है। ये हेयरस्टाइल फंक्शन या शादी के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
वेबी हेयरस्टाइल
Hindi

वेबी हेयरस्टाइल

अगर आप अपने घने बालों को खुला रखना पसंद करती हैं तो फिर बेवी टच देते हुए कुछ इस तरह से स्टाइल करें। साइड से पिनअप करें और बालों में सिंगल फ्लावर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

पोनीटेल विद ट्विस्ट

साड़ी के साथ लो या मिड पोनीटेल बनाकर उसमें थोड़ा ट्विस्ट ऐड करें। यह लुक फॉर्मल या कैजुअल किसी भी फंक्शन के लिए फिट है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिड पार्टेड ब्रेड्स

अगर आप साड़ी में ट्रेडिशनल लुक रखना चाहती हैं तो मिड पार्टेड के साथ चोटी बनाएं। ये काफी सुंदर लगेंगे। इसे बनाना भी आसान है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिड-पार्टेड स्लीक बन

अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो मिड-पार्ट करके स्लीक लो बन बनाएं। साड़ी के साथ यह हेयरस्टाइल बेहद शालीन और ग्रेसफुल लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रेड्स

अगर आप ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो  ब्रेड्स बनाकर उन्हें साड़ी के साथ कैरी करें। ये हेयरस्टाइल आपको यंग और कूल लुक देगा।

Image credits: pinterest

लगेंगी No.1 पंजाबन+पटोला, बैसाखी के लिए खरीदें 7 फैन्सी पटियाला सूट

मस्तानी चाल पर पड़ोसी होंगे दीवाने, पहनें सोनल चौहान से 7 सलवार सूट+ दुपट्टा

बैसाखी पर छोरे करेंगे तारीफ ! चुनें पठानी सलवार सूट के डिजाइन

सलवार नहीं पहनें ढीले धोती-पैंट, अनारकली की बढ़ जाएगी शान