मस्तानी चाल पर पड़ोसी होंगे दीवाने, पहनें सोनल चौहान से 7 सलवार सूट
Hindi

मस्तानी चाल पर पड़ोसी होंगे दीवाने, पहनें सोनल चौहान से 7 सलवार सूट

पिंक शॉर्ट कुर्ती विद रफल पजामा
Hindi

पिंक शॉर्ट कुर्ती विद रफल पजामा

अगर आप सूट लुक को थोड़ा यूनिक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो सोनल की तरह पजामा कैरी करें। शॉर्ट कुर्ती के साथ रफल पजामा और प्लेन दुपट्टा काफी फ्रेश लुक दे रहा है। 

Image credits: Sonal Chauhan/instagram
ब्लू गोल्डन वर्क लॉन्ग सिल्क सूट
Hindi

ब्लू गोल्डन वर्क लॉन्ग सिल्क सूट

ब्लू कलर के लॉन्ग सूट पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। पफ स्लीव्स की डिटेलिंग है। इसेक साथ ही एक्ट्रेस ने वर्क वाला प्लाजो पैंट पहना है। मैचिंग दुपट्टा से लुक पूरा किया है।

Image credits: Sonal Chauhan/instagram
आलियाकट कलरफुल सूट
Hindi

आलियाकट कलरफुल सूट

आलिया कट कलरफुल सूट में सोनल क्लासिक लुक दे रही हैं। समर सीजन में आप कॉटन फैब्रिक में सेम पैटर्न का सलवार सूट अपने लिए टेलर से बनवा सकती हैं। रेडीमेड भी डिजाइन अवेलेबल है।

Image credits: Sonal Chauhan/instagram
Hindi

रेड अनारकली सूट विद सीक्वेंस वर्क दुपट्टा

प्लेन रेड अनारकली सूट के साथ सोनल ने चूड़ीदार पजामी पहनी है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया है जिसके बॉर्डर पर सीक्वेंस से सजा लेस लगाया गया है। 

Image credits: Sonal Chauhan/instagram
Hindi

लहरिया दुपट्टा विद क्रीम कलर का सूट

सोनल ने लहरिया पिंक दुपट्टा के साथ क्रीम कलर का सूट पहना है। जिस पर सितारों का वर्क किया गया है। एक्ट्रेस का यह कॉन्ट्रास्ट लुक आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Sonal Chauhan/instagram
Hindi

येलो फुल स्लीव्स अनारकली सूट

येलो कलर का सूट काफी खूबसूरत यंग गर्ल पर लगता है। आप इस तरह का फुल स्लीव्स सूट और फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा ले सकती हैं। पर्व त्योहार में इसे पहनकर चमक उठेंगी।

Image credits: Sonal Chauhan/instagram
Hindi

गोल्डन वेलवेट सूट विद ब्लू दुपट्टा

प्लेन गोल्डन वेलवेट सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप सोनल के इस लुक को चुराकर किसी भी ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: intagram

बैसाखी पर छोरे करेंगे तारीफ ! चुनें पठानी सलवार सूट के डिजाइन

सलवार नहीं पहनें ढीले धोती-पैंट, अनारकली की बढ़ जाएगी शान

IPL मैच देखने जाएं, तो पहन जाएं Jasmin Walia सी बॉडीकॉन ड्रेस, कैमरामैन भी करेगा फोकस

Sonal Chauhan से इंस्पायर्ड 7 साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो, सुहाग की रात बनेगी खास