अगर आप सूट लुक को थोड़ा यूनिक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो सोनल की तरह पजामा कैरी करें। शॉर्ट कुर्ती के साथ रफल पजामा और प्लेन दुपट्टा काफी फ्रेश लुक दे रहा है।
ब्लू कलर के लॉन्ग सूट पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। पफ स्लीव्स की डिटेलिंग है। इसेक साथ ही एक्ट्रेस ने वर्क वाला प्लाजो पैंट पहना है। मैचिंग दुपट्टा से लुक पूरा किया है।
आलिया कट कलरफुल सूट में सोनल क्लासिक लुक दे रही हैं। समर सीजन में आप कॉटन फैब्रिक में सेम पैटर्न का सलवार सूट अपने लिए टेलर से बनवा सकती हैं। रेडीमेड भी डिजाइन अवेलेबल है।
प्लेन रेड अनारकली सूट के साथ सोनल ने चूड़ीदार पजामी पहनी है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया है जिसके बॉर्डर पर सीक्वेंस से सजा लेस लगाया गया है।
सोनल ने लहरिया पिंक दुपट्टा के साथ क्रीम कलर का सूट पहना है। जिस पर सितारों का वर्क किया गया है। एक्ट्रेस का यह कॉन्ट्रास्ट लुक आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
येलो कलर का सूट काफी खूबसूरत यंग गर्ल पर लगता है। आप इस तरह का फुल स्लीव्स सूट और फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा ले सकती हैं। पर्व त्योहार में इसे पहनकर चमक उठेंगी।
प्लेन गोल्डन वेलवेट सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप सोनल के इस लुक को चुराकर किसी भी ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।