बैसाखी पर छोरे करेंगे तारीफ ! चुनें पठानी सलवार सूट के डिजाइन
Hindi

बैसाखी पर छोरे करेंगे तारीफ ! चुनें पठानी सलवार सूट के डिजाइन

पठानी सलवार सूट
Hindi

पठानी सलवार सूट

पठानी सलवार सूट हल्के होने के साथ राउडी लुक देते हैं। आप एक जैसा सूट पहनकर ऊब चुकी हैं तो क्यों ना आप बैसाखी पर इसे स्टाइल करें। यहां देखें कॉटन सूट की लेटेस्ट डिजाइन।

Image credits: Pinterest
बंधनी वर्क पठानी सूट
Hindi

बंधनी वर्क पठानी सूट

1000 रु तक बंधनी पैटर्न पर आप पठानी सूट खरीद सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देता है। ये ऑफिस से लेकर पार्टी में पहनें जा सकते हैं। आप साथ में ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Pinterest
कॉलर नेक सलवार सूट
Hindi

कॉलर नेक सलवार सूट

चंदेरी पैटर्न पर ये कॉलर नेक ऑफिस तो नहीं लेकिन पार्टी के लिए चुना जा सकता है। यहां पर सलवार ज्यादा घेरदार नहीं रखा गया है, आप चाहे तो पटियाला संग भी इसे वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन सलवार सूट

ज्यादा तामझाम से हटकर कॉटन पैटर्नपर ऐसे सिंपल पठानी सूट भी बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। रेडीमेड या फिर पास की मार्केट से इसे खरीद सकती हैं। ऐसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स संग खिलते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पठानी सूट के लेटेस्ट डिजाइन

फंकी लुक चाहिए तो कॉलर के साथ पॉकेट वाला पठानी सूट बेहतर रहेगा। ये ऑनलाइन या रेडीमेड मिलना मुश्किल है। हालांकि आप इसे टेलर भैया से अच्छे फैब्रिक पर सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड कॉटन पठानी सूट

कॉटन सलवार सूट गर्मियों में बहुत ट्रेंड करते हैं। ऑफिस जाती हैं तो प्लाजो-पैंट से हटकर ऐसा कॉलर वाला पठानी सूट चुनें। इसे पहनकर आप स्टाइलिश डीवा से कम तो नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइटवेट पठानी सूट की डिजाइन

लेनिन फैब्रिक पर ये सलवार सूट हल्का होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट 600-1000 रु तक आसान तरीके से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

सलवार नहीं पहनें ढीले धोती-पैंट, अनारकली की बढ़ जाएगी शान

IPL मैच देखने जाएं, तो पहन जाएं Jasmin Walia सी बॉडीकॉन ड्रेस, कैमरामैन भी करेगा फोकस

Sonal Chauhan से इंस्पायर्ड 7 साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो, सुहाग की रात बनेगी खास

बैसाखी में दिल में बिठा लेंगे पिया, पहनें आयशा टाकिया से कॉटन पटियाला सूट