पठानी सलवार सूट हल्के होने के साथ राउडी लुक देते हैं। आप एक जैसा सूट पहनकर ऊब चुकी हैं तो क्यों ना आप बैसाखी पर इसे स्टाइल करें। यहां देखें कॉटन सूट की लेटेस्ट डिजाइन।
1000 रु तक बंधनी पैटर्न पर आप पठानी सूट खरीद सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देता है। ये ऑफिस से लेकर पार्टी में पहनें जा सकते हैं। आप साथ में ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स कैरी करें।
चंदेरी पैटर्न पर ये कॉलर नेक ऑफिस तो नहीं लेकिन पार्टी के लिए चुना जा सकता है। यहां पर सलवार ज्यादा घेरदार नहीं रखा गया है, आप चाहे तो पटियाला संग भी इसे वियर करें।
ज्यादा तामझाम से हटकर कॉटन पैटर्नपर ऐसे सिंपल पठानी सूट भी बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। रेडीमेड या फिर पास की मार्केट से इसे खरीद सकती हैं। ऐसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स संग खिलते हैं।
फंकी लुक चाहिए तो कॉलर के साथ पॉकेट वाला पठानी सूट बेहतर रहेगा। ये ऑनलाइन या रेडीमेड मिलना मुश्किल है। हालांकि आप इसे टेलर भैया से अच्छे फैब्रिक पर सिलवा सकती हैं।
कॉटन सलवार सूट गर्मियों में बहुत ट्रेंड करते हैं। ऑफिस जाती हैं तो प्लाजो-पैंट से हटकर ऐसा कॉलर वाला पठानी सूट चुनें। इसे पहनकर आप स्टाइलिश डीवा से कम तो नहीं लगने वाली हैं।
लेनिन फैब्रिक पर ये सलवार सूट हल्का होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट 600-1000 रु तक आसान तरीके से खरीद सकती हैं।