Hindi

IPL मैच देखने जाएं, तो पहन जाएं Jasmin Walia सी बॉडीकॉन ड्रेस

Hindi

IPL मैच के लिए जैस्मिन वालिया के लुक्स करें कॉपी

अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ IPL मैच देखने स्टेडियम जा रही हैं या किसी क्लब में मैच देखना है, तो इस तरह का बॉडीकॉन हाई नेक टॉप और लेटर शॉट्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@jasminwalia
Hindi

माइक्रो मिनी स्कर्ट विद वेस्ट टॉप

IPL मैच के दौरान स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लैक बेस में व्हाइट वर्टिकल स्ट्राइप्स वाला वेस्टकोट टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ फ्रिल वाली माइक्रो मिनी स्कर्ट पहनें।

Image credits: Instagram@jasminwalia
Hindi

ब्लैक नेट बॉडीकॉन ड्रेस

जैस्मिन वालिया की तरह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप ब्लैक कलर की नेट की बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Instagram@jasminwalia
Hindi

लूज पैंट+क्रॉप टॉप

IPL मैच के दौरान कंफर्टेबल और कूल लुक के लिए आप व्हाइट कलर का लूज पैंट्स पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का ही शॉर्ट बॉडीकॉन टॉप पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@jasminwalia
Hindi

शॉर्ट्स और टॉप पहने

जैस्मिन की तरह IPL मैच के दौरान आप पिंक और व्हाइट चैक्स शॉर्ट्स पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का ही फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: Instagram@jasminwalia
Hindi

ब्लैक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

ब्लैक कलर आपको एकदम क्लासी और रॉयल लुक देगा। आप ब्लैक बेस में बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस पहन सकती है, जिसे ऑफ शोल्डर पैटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Instagram@jasminwalia
Hindi

बॉडीकॉन स्कर्ट टॉप

नेट फैब्रिक में आप एक साइड स्लिट बॉडीकॉन स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक टॉप पहनकर एकदम क्लासी लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@jasminwalia

Sonal Chauhan से इंस्पायर्ड 7 साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो, सुहाग की रात बनेगी खास

बैसाखी में दिल में बिठा लेंगे पिया, पहनें आयशा टाकिया से कॉटन पटियाला सूट

बिटिया लगेगी खरा सोना! टीनएज में पहनाएं Sonakshi Sinha से Suit

बच्चे के टिफिन बॉक्स बैग में दिखेगी फुल क्रिएटिविटी, Try करें 5 DIY टिप्स