बिटिया लगेगी खरी सोना! टीनएज में पहनाएं Sonakshi Sinha से Suit
Hindi

बिटिया लगेगी खरी सोना! टीनएज में पहनाएं Sonakshi Sinha से Suit

Hindi

गोल्डन मिरर वर्क फ्रॉक सूट

सोनाक्षी सिन्हा का ये शानदार गोल्डन मिरर वर्क फ्रॉक सूट स्टनिंग लग रहा है। इस लुक में वो बेहद प्रिटी नजर आ रही हैं। आप अपनी बिटिया के बर्थडे पर उसके लिए ऐसा बेस्ट सूट चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फिरन स्टाइल पाकिस्तानी सूट सेट

इंट्रीकेट कढ़ाई के साथ आने वाला ऐसा फिरन स्टाइल पाकिस्तानी सूट सेट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। यंग गर्ल्स में इनकी खूब डिमांड है। आप भी बिटिया के लिए इसे ऑप्शन में रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी स्टाइल गोटा पैंट सूट

इस ब्लू एंड गोल्डन शेडिड पैंट सूट में एक्ट्रेस काफी क्लासी लुक दे रही हैं। आप भी अपनी बिटिया के लिए ऐसा बांधनी स्टाइल गोटा पैंट सूट सिलवा सकती हैं। कई मौकों के लिए ये बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क डिजाइनर सूट सेट

सोनाक्षी का इस सलवार-सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। सितारा वर्क वाले इस डिजाइनर सूट में कमाल का बारीक काम किया गया है। आप भी मार्केट से बिटिया के लिए ऐसा पीस 2K में खरीद सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क कलीदार सूट सेट

डिजाइनर स्वैग चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा के इस गोल्डन जरी वर्क कलीदार सूट सेट को देखें। इसमें कलाम का वर्क है। बुटीक पर सेम इस तरह का फैंसी सूट आप 2000 की रेंज में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट स्लिट फ्लोरलेंथ शरारा सूट

आप सोनाक्षी के इस फ्रंट कट वाले फ्लोरलेंथ सूट को भी चुन सकती हैं। किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी करने के लिए ये बेस्ट चॉइस है। इसके साथ आप व्हाइट पर्ल डेंगल इयररिंग चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर स्टोन वर्क अंगरखा सूट

एक्ट्रेस का रेड कलर का ये सिल्क सूट शादी या लेडीज संगीत के लिए बेस्ट लुक है। सुर्ख लाल सूट हमेशा स्टनिंग लुक देते हैं। आप इसे नेट दुपट्टा के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बच्चे के टिफिन बॉक्स बैग में दिखेगी फुल क्रिएटिविटी, Try करें 5 DIY टिप्स

रंगीन माहौल में भरें सादगी! ऑफिस में पहनें White Printed Saree

Uyi Amma कहेंगे सब ! 50+ वुमन रवीना टंडन सी साड़ी पहन दिखें जवां

खुलेपन के एहसास संग मिलेगा फैंसी लुक, ब्लाउज में चुनें 6 Back Bow Design